जनपद न्यायधीश ने किया परिवर्तन की धारा पुस्तक का विमोचन

X
Shivam Jain17 May 2022 4:43 PM IST
मुजफ्फरनगर । आज सिविल बार एसोसिएशन में माननीय जनपद न्यायाधीश चवन प्रकाश एवं सीजेएम मनोज कुमार जाटव के द्वारा एक पुस्तक का विमोचन किया गया। इसका शीर्षक है भारत परिवर्तन की धारा, जोकि बी एल एल बी लास्ट ईयर के छात्र शशांक अग्रवाल के द्वारा लिखी गई। इस पुस्तक में शशांक ने भारत में आ रहे परिवर्तनों एवं विज्ञान एवं प्रकृति और भाषा धर्म शिक्षा में होने वाले बदलावों का वर्णन किया एवं किस प्रकार हम भारतीय अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए संसाधनों को एकत्रित कर सकते हैं इस बारे में भी बताया। कार्यक्रम में सिविल बार संघ के अध्यक्ष मनोज शर्मा एवं महासचिव सुनील मित्तल ने भरपूर सहयोग दिया एवं अन्य सभी अतिथियों एवं गणमान्य अधिवक्ताओं ने आकर शशांक अग्रवाल का उत्साहवर्धन किया।
Next Story