undefined

पावटी गांव में पंचायत को लेकर तनाव के बीच भारी पुलिस फोर्स तैनात

पावटी गांव में पंचायत को लेकर तनाव के बीच भारी पुलिस फोर्स तैनात
X

मुजफ्फरनगर। मुनादी प्रकरण में जिले के पावटी गांव में जातीय पंचायत को लेकर प्रशासन द्वारा कड़ी कार्यवाही गई है। गांव के आने जाने वाले रास्ते पर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है। जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देर रात कई लोगों को गिरफ्तार कर नजरबंद कर दिया है।

ज्ञात रहे कुछ दिनों पूर्व ग्राम पावटी में मुनादी कराकर दलित समाज के लोगों को ढोल पर ना आने की चेतावनी दी गई थी, वही उसके बाद दलित समाज के कुछ लोगों द्वारा त्यागी समाज पर टिप्पणी की गई। इसे लेकर पुलिस प्रशासन त्वरित कार्रवाई के मूड में आ गया। देर रात एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा पंचायत ना करने की चेतावनी समाज के लोगों को दी गई। जिसके बाद लोगो ने पंचायत को रद्द कर दिया। परंतु सतर्कता के चलते पुलिस द्वारा गांव में आने जाने वाले रास्तों पर पहरा बैठा दिया गया है। यहां तक की एसडीएम सदर परमानंद झा को इसकी निगरानी की जा रही है। सीओ सदर हेमंत कुमार, शहर कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्रा, रोहाना चौकी प्रभारी, चरथावल थाना से पुलिस फोर्स गांव पार्टी के आने जाने वाले रास्ते पर मुस्तैदी के साथ तैनात कर दी गई है।

Next Story