एसएसपी अभिषेक यादव ने कचहरी समेत कई चौकी प्रभारी बदले

X
Shivam Jain24 May 2022 12:58 PM IST
मुज़फ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव ने सीविल लाइन, कचहरी, मीरापुर कस्बा चौकी इंचार्ज व संभलहेड़ा चौकी इंचार्ज और कवाल चौकी इंचार्ज को गैर जनपद के लिए रवाना किए जाने के बाद खाली हुई चौकियों पर नए चौकी इंचार्ज तैनात किए हैं।
वही कई दरोगाओं के कार्य क्षेत्र में भी किया बदलाव किया है। सब इंस्पेक्टर सुदेश राज को नगर कोतवाली से कस्बा मीरापुर और सब इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह को खतोली थाने से मीरापुर सम्भलहेड़ा भेजा गया। देखिए पूरी लिस्ट -
Next Story