जिला कारागार में पुस्तकालय का उद्घाटन

मुजफ्फरनगर। जिला कारागार में कैदियों और बंदियों के लिए विकसित की गई कई सुविधाओं को आज शुरू कर दिया गया। शनिवार को जिला कारागार में आयोजित उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जूना पीठाधीश्वर, आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज और एडीजी मेरठ जोन राजीव सबरवाल का एसएसपी अभिषेक यादव और जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने स्वागत किया। इस कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक एवं महानिरीक्षक उत्तर प्रदेश कारागार प्रशासन आनंद कुमार को आना था, लेकिन ऐन वक्त पर उनका कार्यक्रम रद्द हो गया। आज अतिथियों के द्वारा जिला कारागार में नवनिर्मित पुस्तकालय एवं नवग्रह वाटिका और अस्पताल के विस्तारीकरण का भव्य उद्घाटन किया गया। जेल अधीक्षक सीताराम द्वारा बताया गया कि इन सुविधाओं के शुभारम्भ से कैदियों और बंदियों के बेहतर उपचार की व्यवस्था होगी तो वहीं उनको मनोरंजन के साथ ही अपनी शिक्षा के लिए भी सहायता प्रदान हो पायेगी। उन्होंने पुस्तकालय के लिए किताबें दान करने वालों की भी सराहना की और इस पुस्तकालय के लिए किताबों का दान करने की प्रेरणा दी।