undefined

पत्रकारों को आयुष्मान योजना की सुविधा मिलेगी:कपिल देव

पत्रकारों को आयुष्मान योजना की सुविधा मिलेगी:कपिल देव
X

मुजफफरनगर। हिंदी पत्रकारिता दिवस पर डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब द्वारा दिए गए ज्ञापन पर प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से इस संबंध में बात करने का आश्वासन दिया। डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब की ओर से राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी दिया गया जिसमें सभी सक्रिय पत्रकारों उनके परिजनों को निशुल्क 5 साल लाख तक का उपचार दिलाने मांग की गई है।

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के चौधरी चरण सिंह मार्केट स्थित कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने पहले ही जिलाधिकारी को पत्र लिखकर एक पत्रकार भवन का निर्माण कराने के लिए जमीन चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं। इससे पूर्व कपिल देव अग्रवाल ने हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर पंडित गणेश शंकर विद्यार्थी के चित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार ऋषिराज राही अमर उजाला के ब्यूरो प्रभारी मदन बालियान दैनिक जागरण के ब्यूरो प्रभारी मनीष शर्मा, हिंदुस्तान के ब्यूरो प्रभारी अरविंद भारद्वाज, राकेश शर्मा सिटी न्यूज़ के सलेकपाल, शाह टाइम्स के शरद गोयल सचिन जोहरी समेत बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल रहे।

Next Story