undefined

मंत्री कपिल देव ने दी शहीद अंकित को श्रद्धांजलि

लखनऊ से लौटकर पिता प्रमोद बालियान से मिले मंत्री, निधन पर जताया दुख

मंत्री कपिल देव ने दी शहीद अंकित को श्रद्धांजलि
X

मुजफ्फरनगर। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवान अंकित चौधरी के निधन पर प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने शोक व्यक्त किया है। आज लखनऊ से लौटने पर वह अंकित के घर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी। शहर के मोहल्ला दक्षिणी कृष्णापुरी निवासी भाजपा नेता प्रमोद बालियान का छोटा बेटा अंकित चैधरी 2013 से एसएसबी में तैनात था। उनकी तैनाती फिलहाल असम के कोकराझार में चल रही थी। वहां पर गुरुवार शाम गोली लगने से उनकी मौत हो गई थी। इसकी जानकारी एसएसबी के अफसरों ने परिजनों को दी तो कोहराम मच गया था। लम्बे इंतजार के बाद शनिवार को विभागीय कार्रवाई पूरी होने पर जवान अंकित चौधरी के पार्थिव शरीर को लेकर एसएसबी की टीम फ्लाइट से दिल्ली पहुंची।

उसके बाद पार्थिव शरीर को एसएसबी के ट्रक के जरिय दिल्ली से उनके आवास कृष्णापुरी में लाया गया। अंतिम दर्शन के लिए कुछ देर पार्थिव शरीर को घर पर ही रखा गया। उसके बाद पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए काली नदी रोड स्थित श्मशान घाट ले जाया गया। यहां पर केंद्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान ने उनको श्रद्धांजलि दी। सैकड़ों लोग मौजूद रहे। सदर विधायक व मंत्री कपिल देव अग्रवाल विधानसभा सत्र चलने के कारण लखनऊ में थे और वह अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाये। आज सवेरे वह लखनऊ से लौटे तो कृष्णापुरी स्थित जवान अंकित के घर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि अपनी विधानसभा क्षेत्र मुजफ्फरनगर के पूर्व सभासद प्रमोद कुमार के पुत्र सशस्त्र सीमा बल में तैनात शहीद अंकित बालियान के दुःखद निधन पर उनके आवास पर पहुँचकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने जवान अंकित के पिता प्रमोद बालियान से मिलकर उनका ढांढस बंधाया और घटना की जानकारी लेने के साथ ही विश्वास दिया कि वह हर कदम उनके साथ खड़े हैं। इस दौरान भाजपा के कई कार्यकर्ता उनके साथ मौजूद रहे।


Next Story