undefined

मुजफ्फरनगर की समाजसेवी टीम अब एक जुलाई को महावीर चौक पर करेगी देशभक्ति से ओतप्रोत सामूहिक राष्ट्रगान: मनीष चौधरी

युवाओं समेत समाज के हर वर्ग में देशभक्ति की भावना भरने के लिए जनपद मुजफ्फरनगर की समाजसेवी टीम इस बार एक जुलाई को महावीर चौक पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन करेगी।

मुजफ्फरनगर की समाजसेवी टीम अब एक जुलाई को महावीर चौक पर करेगी देशभक्ति से ओतप्रोत सामूहिक राष्ट्रगान: मनीष चौधरी
X

मुजफ्फरनगर। युवाओं समेत समाज के हर वर्ग में देशभक्ति की भावना भरने के लिए जनपद मुजफ्फरनगर की समाजसेवी टीम इस बार एक जुलाई को महावीर चौक पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन करेगी। जनपद के प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने बताया कि पहले यह कार्यक्रम खालापार में फक्करशाह चौक पर होना था, लेकिन एक जुलाई को जुमा होने के कारण पुलिस प्रशासन सहयोग करने के उद्देश्य से इस बार सामूहिक राष्ट्रगान महावीर चौक पर होना तय हुआ है। इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आज समाजसेवी टीम की एक बैठक श्रीराम भवन पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। बैठक में समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि पिछले एक वर्ष से समाजसेवी टीम हर महीने की पहली तारीख को सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन करती आ रही है, विगत एक जून को मीनाक्षी चौक पर आयोजन हुआ था और तभी यह तय हो गया था कि एक जुलाई को खालापार में फक्करशाह चौक पर यह आयोजन होगा, लेकिन इस बार एक जुलाई को जुमा होने के कारण वहां पर इस कार्यक्रम को नहीं किया जायेगा। इसी कारण सर्वसम्मति से तय हुआ है कि आगामी एक जुलाई को महावीर चौक पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन शानदार तरीके से किया जाएगा, जिसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। इस अवसर पर शांतनु राजपूत, युवा जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय युवा संघ ने भी इस कार्य में सहयोग करने का आश्वासन दिया। बैठक के अंत में उदयपुर में हुई कन्हैया लाल की नृशंसतापूर्ण हत्या पर हिंदू महासंघ व समाजसेवी टीम ने घोर निंदा की और रोष प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन धारण करके दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस अवसर पर भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी, पंडित शेखर जोशी, नवीन कश्यप, अशोक गुप्ता, हंसराज कश्यप, पंडित बृज बिहारी अत्री पंडित अमर वत्स युवराज सक्षम चौधरी,, दीपक कश्यप, शांतनु प्रताप सिंह, युवराज सिंह, आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Next Story