सदर बाजार में अमावस्या के उपलक्ष में व्यापारियों ने किया कढ़ी चावल के प्रसाद का वितरण

मुजफ्फरनगर। सदर बाजार में व्यापार मंडल की सदर बाज़ार इकाई के द्वारा श्रावणी अमावस्या के उपलक्ष में कढ़ी चावल का वितरण किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष सिविल लाईन श्री संतोष त्यागी जी और ऑल इंडिया प्रेस कॉन्सिल के सदस्य श्री अंकुर दुआ के द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथियों का स्वागत प्रभारी शलभ गुप्ता तथा अध्यक्ष परवीन तायल के द्वारा पटका पहनाकर किया गया।
मुख्य अतिथि श्री संतोष त्यागी और अंकुर दुआ जी द्वारा श्रावणी अमावस्या के अवसर पर व्यापार मंडल की इस पहल को तारीफ की गई और उन्हे सफल कार्यकर्म की बधाई दी ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रजनीश बंसल,रमित मित्तल,संजय गुप्ता,रजनीश अग्रवाल,देवेश गर्ग,मनीष सिंघल,ध्रुव सिंघल,पीयूष गोयल,अक्षित अग्रवाल,आकाश अग्रवाल,हरेंद्र चौधरी ,संदीप कुमार,पिंटू भाई,राजेश सिंघल,मनीष कुमार, परनव तायल,दीपांशु गर्ग,राजेंद्र कुमार,अंकुर गोयल, अमित गुप्ता,जनार्दन विश्वकर्मा,राजेंद्र गर्ग,देवी चंद गर्ग,राजेश ,रवि अहलावत,हर्षित मित्तल,लवी बंसल आदि व्यापारी मौजूद रहे।