undefined

होनहार कुशाम्बी पंवार ने किया जिले का नाम रोशन, परिवार में खुशी का माहौल

सीबीएसई कक्षा 10 के परीक्षा परिणामों के बाद जहां जनपद में चारों ओर खुशी का माहौल है, वहीं मेरठ रोड स्थित शारदेन स्कूल की होनहार छात्रा कुशाम्बी पंवार ने अपनी मेहनत के बल पर सभी का दिल जीत लिया है।

होनहार कुशाम्बी पंवार ने किया जिले का नाम रोशन, परिवार में खुशी का माहौल
X

मुजफ्फरनगर। सीबीएसई कक्षा 10 के परीक्षा परिणामों के बाद जहां जनपद में चारों ओर खुशी का माहौल है, वहीं मेरठ रोड स्थित शारदेन स्कूल की होनहार छात्रा कुशाम्बी पंवार ने अपनी मेहनत के बल पर सभी का दिल जीत लिया है। कुशाम्बी पंवार ने 98 प्रतिशत से भी अधिक अंक प्राप्त कर बडी सफलता हासिल की है। होनहार कुशाम्बी पंवार की इस सफलता से जहां शारदेन स्कूल में खुशी का माहौल रहा, वहीं उनके परिवार में भी काफी उत्साह और उमंग देखने को मिली। त्रिवेणी इंजीनियरिंग में वरिष्ठ अधिकारी के पद पर तैनात होनहार छात्रा कुशाम्बी पंवार के पिता अमित पंवार एवं जूनियर हाईस्कूल में सहायक अध्यापिका के पद पर तैनात कौशाम्बी पंवार की माता श्रीमती अलका मलिक को बधाई देने वालों को तांता लगा हुआ है। अपनी होनहार बेटी की इस सफलता से माता-पिता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। नयन जागृति परिवार होनहार कुशाम्बी पंवार के उज्जवल भविष्य की कामना करता है, वहीं छात्रा के माता-पिता को ढेर सारी बधाईयां प्रदान करता है।

Next Story