पचैंडा रोड स्थित गौशाला पर गौधन को चारा खिलाकर धर्मलाभ कमाया
संस्कृति सप्ताह के अंतर्गत आज ‘संकल्प’ परिवार ने श्री कृष्ण गौशाला पचैंडा रोड पर गोधन को आहार खिलाकर पुराणों में वर्णित परम पूजनीय गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया।
मुजफ्फरनगर। संस्कृति सप्ताह के अंतर्गत आज 'संकल्प' परिवार ने श्री कृष्ण गौशाला पचैंडा रोड पर गोधन को आहार खिलाकर पुराणों में वर्णित परम पूजनीय गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि विजय कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य-ग्रेन चेंबर इंटर कॉलेज ने अपने संबोधन में कहा कि माताओं में श्रेष्ठ गौ माता के अमृत तुल्य दूध में स्वर्ण कण विद्यमान होते हैं एवं उनकी पीठ पर हथेली का स्पर्श करने से विभिन्न प्रकार के रोगों से स्वतः मुक्ति मिल जाती है स आपने पुरातन सनातन संस्कृति को जलवायु से जोड़ते हुए बताया कि किस तरीके से गेहूं की बुवाई से पहले धान को रोपित कर मौसम के तापमान का मालूम किया जाता था ताकि सही समय पर गेहूं की फसल की बुवाई हो सके। प्रांतीय दायित्व धारी आदरणीय राम कुमार तायल ने निर्माणाधीन भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर की गोशाला का सभी उपस्थित लोगों के साथ अवलोकन किया स और गौशाला निर्माण कार्य की प्रगति के लिए के लिए संकल्प शाखा के सदस्यों एवं उनके योगदान की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर विष्णु स्वरूप अग्रवाल, शाखा संरक्षक अशोक तायल, शाखा सचिव-सीए अश्वनी वर्मा, अशोक कुमार गर्ग, शिशु कांत गर्ग-एडवोकेट,अवनीश गोयल, हरीश उपाध्याय, मित्रसेन कथूरिया, नीरज अग्रवाल, कुलदीप गुप्ता एवं समस्त गौशाला स्टाफ आदि का विशेष सहयोग रहा।