undefined

मुजफ्फरनगर की डीएम रही सेल्वा कुमारी जे बनीं मेरठ की नई कमिश्नर

मेरठ की नई कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे को बनाया गया है। शासन ने आदेश जारी कर दिया है।

मुजफ्फरनगर की डीएम रही सेल्वा कुमारी जे बनीं मेरठ की नई कमिश्नर
X

मेरठ। मेरठ की नई कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे को बनाया गया है। शासन ने आदेश जारी कर दिया है। सेल्वा कुमारी जे 2006 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। मुजफ्फरनगर में डीएम रहने के दौरान वह छुट्टी के दिन भैंसा बोगी चलाकर सुर्खियों में आ गई थीं, उनकी वह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। सेल्वा कुमारी जे की सोशल मीडिया प्रोफाइल के मुताबिक, वह मूल रूप से चेन्नई की रहने वाली हैं। सेल्वा कुमारी जे का जन्म 16 मई 1977 को हुआ था। उन्होंने मद्रास विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ पब्लिक पॉलिसी में डिग्री हासिल की। उन्होंने नौ जून 2007 को वारणसी से बतौर कलेक्टर नौकरी की शुरुआत की थी। इसके बाद ललितपुर, वाराणसी में तैनात रहीं। महोबा और झांसी में मजिस्ट्रेट रहीं। झांसी में सीडीओ का पद संभाला। मगर, डीएम का पहला चार्ज उन्हें कासगंज जिले में आने पर मिला। इसके अलावा कन्नौज, बहराइच, एटा, फतेहपुर, इटावा, फिरोजाबाद, मुजफ्फरनगर में भी वह डीएम रह चुकी हैं। सेल्वा कुमारी जे के पति भी आईएएस अधिकारी हैं। मेरठ मंडल के कमिश्नर सुरेंद्र सिंह तीन साल की प्रतिनियुक्ति पर केंद्र चले गए हैं। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कमिश्नर सुरेंद्र सिंह बड़ी जिम्मेदारी संभालेंगे। सुरेंद्र सिंह मेरठ के कमिश्नर के साथ ही सीईओ ग्रेटर नोएडा की भी जिम्मेदारी सभाल रहे हैं। वह वाराणसी के डीएम और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सचिव भी रह चुके हैं। तेजतर्रार अधिकारी कमिश्नर सुरेंद्र सिंह के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की काफी दिनों से अटकलें लगाई जा रही थी। उन्होंने खुद प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए आवेदन किया था। उनके केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजे जाने के बाद अब मेरठ में नए कमिश्नर की तैनाती होगी। माना जा रहा है कि प्रदेश के कई मंडलों में प्रशासनिक पदों पर बड़ा बदलाव किए जाने की तैयारी है। आईएएस अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने पांच मार्च 2021 को मेरठ मंडल के कमिश्नर का चार्ज संभाला था। सुरेंद्र सिंह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चहेते अफसरों में गिने जाते हैं।

Next Story