undefined

वोट बनवाने के लिए अलर्ट रहे कार्यकर्ताः राजकुमार यादव

निकाय वोटर अभियान में अनियमितता भेदभाव बर्दाश्त नहींः प्रमोद त्यागी मासिक बैठक में सपा जिलाध्यक्ष ने किया आगाह, कहा-मिल रही शिकायत

वोट बनवाने के लिए अलर्ट रहे कार्यकर्ताः राजकुमार यादव
X

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर शनिवार को आयोजित मासिक मीटिंग में नगर निकाय चुनाव को लेकर चर्चा की गयी। मीटिंग की अध्यक्षता निवर्तमान सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व संचालन निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष असद पाशा द्वारा किया गया।

जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि निकाय चुनाव वोटर अभियान में जनपद भर की सभी निकाय से भारी अनियमितता और लापरवाही की शिकायतें मिल रही हैं। नए वोटर की वोट बनाने संशोधन अभियान में प्रशासन निष्पक्षता का पालन करें। सत्ताधारी नेताओं के दबाव में चुनाव को प्रभावित करने के लिए अपात्र लोगों की वोट बनाने को सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अलर्ट रहकर बीएलओ, सुपरवाइजर व अन्य चुनाव कर्मचारियों से संवाद रखने का आह्वान किया। पूर्व मंत्री राजकुमार यादव ने सभी कार्यकर्ताओं से अपने-अपने निकाय चुनाव क्षेत्र में वोटर अभियान पर सक्रिय दृष्टि बनाने, किसी भी गड़बड़ी पर पार्टी वरिष्ठ नेताओं को अवगत कराने का आह्वान किया। अलीम सिद्दीकी ने कहा कि सपा से प्रत्याशी कोई भी हो सभी पार्टी कार्यकर्ता एकजुट होकर स्वयं को प्रत्याशी मानकर प्रत्येक वार्ड में मेंबर और चेयरमैन पद को जीतने का लक्ष्य सफलता से पूरा करेंगे।

पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राकेश शर्मा, पूर्व जिला महासचिव अब्दुल्ला राणा ने कहा कि भाजपा सत्ता में निष्पक्ष चुनाव न होना तथा व्यापक धांधली लगातार देखी गयी है ऐसी फिर से आशंका है जिसको रोकने के लिए सक्रिय रहना जरूरी है। सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन व सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डा. नूर हसन सलमानी ने प्रशासन द्वारा निकाय चुनाव को लेकर की गई मीटिंग व उसमे प्राप्त महत्वपूर्ण जानकारी को साझा करते हुए मिल रही शिकायतों से अवगत कराया।

मीटिंग को पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष सतेंद्र सैनी, पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती, सोमपाल सिंह भाटी, उमेश त्यागी, सरताज राणा, शौकत अंसारी, साजिद हसन, शमशाद अहमद, पूर्व चेयरमैन यशपाल बालियान, प्रवीण मलिक, काजी नबील अहमद, मीर हसन, शाहिद राणा, कवींद्र चेयरमैन, हारून सिद्दीकी, संदीप धनगर, नौशाद अहमद, सतबीर त्यागी, सत्यदेव शर्मा, शलभ गुप्ता एडवोकेट, फिरोज अंसारी, राशिद मलिक ने सम्बोधित किया।

मीटिंग में मुख्य रूप से रोहन त्यागी, इम्तियाज कुरैशी, डा. आबिद, नासिर राणा, शमशेर मलिक, सुमित पंवार बारी, सचिन पाल, श्यामसुंदर, दिलशाद कुरैशी, सलमान त्यागी, सभासद अन्नू कुरैशी, जगपाल सिंह गुर्जर, जावेद आढ़ती, हाजी इकबाल, संजीव लाम्बा, सावन कुमार एडवोकेट, लियाकत अंसारी, पंकज सैनी, सविता रानी, बाबर अंसारी, तन्नू कुरैशी, पवन पाल सहित अनेक सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Next Story