undefined

मीरापुर में दिल्ली के युवक का शव मिलने से सनसनी फैली

मुजफ्फरनगर के मीरापुर थाना क्षेत्र में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जाता है कि मृतक युवक दिल्ली का रहने वाला था। यह शव एक सीमेन्ट के पिलर पर लटका मिला। युवक ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है, पुलिस जांच पडताल में जुटी हुई है।

मीरापुर में दिल्ली के युवक का शव मिलने से सनसनी फैली
X

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के मीरापुर थाना क्षेत्र में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जाता है कि मृतक युवक दिल्ली का रहने वाला था। यह शव एक सीमेन्ट के पिलर पर लटका मिला। युवक ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है, पुलिस जांच पडताल में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार आज प्रातः के समय नागरिकों ने एक युवक का शव मीरापुर के मोंटी रेस्टोरेंट के पास संदिग्ध परिस्थितियों में सीमेन्ट के पिलर से लटका हुआ देखा। युवक का शव लटका मिलने की सूचना आसपास के क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई और नागरिकों में हडकम्प मच गया। नागरिकों ने इस सम्बन्ध में पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल शुरु कर दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि मृतक युवक नसीम अहमद है, जो दिल्ली का निवासी है। युवक ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है, पुलिस जांच पडताल में जुटी है।

Next Story