undefined

मुजफ्फरनगर की मिट्टी के लाल बनेंगे देश के शानदार पहलवान: मनीष चौधरी

जिला स्तरीय कुश्ती ट्रायल प्रतियोगिता में युवा पहलवानों ने दिखाया दमखम

मुजफ्फरनगर की मिट्टी के लाल बनेंगे देश के शानदार पहलवान: मनीष चौधरी
X

मुजफ्फरनगर। गोरखपुर में आगामी 26 व 27 नवंबर से होने वाली राज्य स्तरीय कुश्ती पुरुष व महिला प्रतियोगिता हेतु जिला स्तरीय कुश्ती ट्रायल प्रतियोगिता आज कंपनी बाग के सामने कुश्ती अखाड़ा गहराबाग में आयोजित की गई, जिला स्तरीय कुश्ती ट्रायल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सोमा़ंश प्रकाश व प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने फीता काटकर व पहलवानों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत कुश्ती ट्रायल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि अपनी मेहनत के दम पर मुजफ्फरनगर की मिट्टी के लाल देश के शानदार पहलवान बनेंगे और विदेश में भी नाम रोशन करेंगे, पहले भी मुजफ्फरनगर के पहलवानों ने शानदार खेल दिखाकर देश-प्रदेश के साथ ही विदेश में भी जनपद का गौरव बढाया है। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर की मिट्टी में पले पहलवानों ने अपनी ग्रामीण संस्कृति को बढ़ावा देने का काम किया है और पारंपरिक रूप से कुश्ती खेलकर अपना दमखम दिखाया है। मनीष चौधरी ने कहा कि मुजफ्फरनगर में सभी पहलवान दूध घी खाकर ही कुश्ती खेलते हैं और फूड सप्लीम़ेंट से परहेज करते हैं। आज जो बच्चे सलेक्ट हो रहे हैं, वो प्रदेश स्तर पर गोरखपुर में खेलेंगे और फिर देश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनाकर दिखाने का काम करेंगे। इस अवसर पर कुश्ती कोच जितेन्द्र सिंह ने बताया कि आगामी 26-27 नवंबर को गोरखपुर में स्टेट लेवल की कुश्ती प्रतियोगिता होगी, जिसमें पूरे प्रदेश के सभी जिलों से पहलवान भाग ले रहे हैं। मुजफ्फरनगर से भी आठ लडके व आठ लडकिया भाग लेंगी। इससे पूर्व सभी आयोजकों ने मुख्य अतिथि समाजसेवी मनीष चौधरी, पूर्व विधायक सोमा़ंश प्रकाश, भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के.पी. चौधरी व भारत लोक सेवक पार्टी के उत्तराखण्ड राज्य अध्यक्ष भारतवीर प्रधान का पगडी व शाल ओढाकर सम्मान किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से कुश्ती कोच जितेंद्र सिंह, सुमित मलिक, मेंहदी पहलवान, मनोज देशवाल, हिमांशू चौधरी, आदि मौजूद रहे।

Next Story