मनोज हत्याकांड में भीम आर्मी का प्रदर्शन
डीएम कार्यालय पर दिया धरना, पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप

मुजफ्फरनगर। दलित युवक मनोज कुमार की हत्या के मामले में खुलासा नहीं करने पर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए गुरूवार को भीम आर्मी भारत एकता मिशन के कार्यकर्ताओं के साथ पीड़ित परिवार और दलित समाज के सैंकड़ों लोगों ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान जिलाधिकारी के नाम दिये ज्ञापन में जिलाध्यक्ष भीम आर्मी रजत मिठारिया ने इस बात पर रोष जताया कि चरथावल ब्लॉक क्षेत्र के गांव लकड़संधा में अनुसूचित जाति वर्ग के युवक मनोज की हत्या के मामले में पुलिस ने दो माह बाद भी खुलासा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि मनोज को सचिन पुत्र ब्रजपाला निवासी लकडसंधा ने फोन कर नत्थू के यहां आयोजित बर्थ डे पार्टी में बुलाया था और बाद में मनोज के परिजनों को सूचना मिली कि मनोज का शव पड़ा हुआ है। 29 नवम्बर को नगर कोतवाली में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था। जांच के नाम पर पुलिस कोई भी कार्यवाही नहीं कर रही है। उन्होंने आक्रोश जताते हुए कहा कि आरोपियों के खिलाफ भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है। वो बेखौफ घूम रहे हैं। उनको पुलिस का पूरा संरक्षण प्राप्त हो रहा। उन्होंने जिलाधिकारी से इस मामले में संज्ञान लेकर कार्यवाही कराने और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है। प्रदर्शन में रजत मिठारिया के साथ लोकेश गौतम, आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष जगदीश पाल, रोहित कुमार, शिवम कुमार, रणजीत सैद, मोहित कुमार, तरूण सिंह, अनिल बौ( सहित सैंकड़ों महिला और पुरुष शामिल रहे।