undefined

हमारे जनपद में प्रतिभाओं की कमी नहीं हैः मनीष चौधरी

सिंगिंग, डांसिंग एवं एक्टिंग कम्पीटीशन में विद्यार्थियों ने किया अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन

हमारे जनपद में प्रतिभाओं की कमी नहीं हैः मनीष चौधरी
X

मुजफ्फरनगर। रूडकी रोड स्थित दीपक पैलेस में मां सरस्वती ट्रस्ट मुजफ्फरनगर की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान सिंगिंग, डांसिंग एवं एक्टिंग कम्पीटीशन में जनपद के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि हमारे जनपद में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, किन्तु जरूरत है केवल उन्हें निखारने की।

मिली जानकारी के अनुसार जनपद की छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने के लिये मां सरस्वती ट्रस्ट मुजफ्फरनगर की ओर से रूडकी रोड स्थित दीपक पैलेस में एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सिंगिंग, डांसिंग एवं एक्टिंग कम्पीटीशन में जनपद के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी और बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता जियाउर्रहमान उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि हमारे जनपद में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, किन्तु जरूरत है केवल उन्हें निखारने की। उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि आज जिन बच्चों ने प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर शानदार प्रदर्शन कर किया, वे आगे चलकर जनपद और देश का नाम विश्वभर में रोशन करेंगे। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी व बसपा के वरिष्ठ नेता जियाउर्रहमान ने सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर बसपा जिलाध्यक्ष सतीश कुमार, इंतजार त्यागी, कार्यक्रम संयोजक अभिषेक राणा, मुकुल राणा समाजसेवी टीम के भारतवीर प्रधान, के.पी. चौधरी, अमित राठी, योगेंद्र कुमार मुन्ना, नवीन कश्यप, हंसराज कश्यप आदि उपस्थित रहे।

Next Story