हिदू-मुसलिम एकता से देश तरक्की के रास्ते पर चलेगा- मनीष चौधरी
मेरठ समाज सेवा संस्था ने महमूदिया मदरसा सरवट से निकाली सांप्रदायिक सौहार्द रैली

मुजफ्फरनगर। देश में साम्प्रदायिक सौहार्द व आपसी भाईचारा कायम करने के लिए काम करने वाली संस्था मेरठ सेवा समाज ने महमूदिया मदरसा सरवट से एक रैली निकाली और समाज में आपसी भाईचारा कायम करने का प्रयास किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस मौके पर मौजूद सभी लोगों को संबोधित करते हुए मनीष चौधरी ने कहा कि हिंदू मुस्लिम भारत माता की दो आंखें हैं और दोनों का साथ मिल कर काम करना बेहद जरूरी है। हिंदू मुस्लिम साथ मिल कर चलेंगे तो देश तरक्की करेगा और दुनिया भर में भारत का नाम रोशन होगा। समाज में आपसी भाईचारा कायम करने के लिए समाजसेवी टीम लगातार काम कर रही है और मेरठ सेवा समाज संस्था के सहयोग से इस अभियान को और अधिक मजबूत किया गया है। इस अवसर पर मुस्लिम समाज के गणमान्य लोगों, मुफ्ती, मौलाना व मौलवियों ने भी समाज में आपसी भाईचारा कायम करने के लिए समाजसेवी टीम व मेरठ सेवा समाज संस्था के साथ मिलकर काम करने का भरोसा दिलाया। मेरठ सेवा समाज संस्था के समन्वयक कुलदीप त्यागी ने बताया कि उनकी संस्था वर्ष 2019 से काम कर रही है और समाज में आपसी भाईचारा और सांप्रदायिक सौहार्द कायम किया जा रहा है। अब अगले दस दिन तक मुजफ्फरनगर शहर व बघरा, शाहपुर ब्लाक में इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से
समाजसेवी टीम के केपी चौधरी, भारतीय प्रधान, वीरेंद्र मुन्ना, भाई आबिद वार्ड मेंबर, वाजिद वार्ड मेंबर, शबाना आगनवाड़ी, परवीन प्रेरक,नितिन प्रेरक के साथ ही कुलदीप त्यागी परियोजना समन्वयक ने भी अपने विचार व्यक्त किए और संस्था के बारे मे बताया। इस अवसर पर वाजिद मेंबर, आबिद मेंबर, मोहम्मद मुस्तफा, मोहम्मद नईम, शबाना आंगनवाड़ी, अफसाना आशा, मोहम्मद कलीम उल्लाह, सलाउद्दीन, इंतजार, कारी इमरान, मोहम्मद फरीद, कारी इनाम, मुस्तकीम मंसूरी, सोयब त्यागी आदि मौजूद थे।