हिन्दू-मुस्लिम एकता से ही देश का विकास संभवः मनीष चौधरी
मदरसा इदारतुस्सालिहात अल इस्लामी एवं अम्बा विहार गुलशन पार्क में शान से लहराया तिरंगा
मुजफ्फरनगर। सर्व सामाजिक संस्था एवं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सौजन्य से आज मदरसा इदारतुस्सालिहात अल इस्लामी एवम् गुलशन पार्क अम्बा विहार में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हिन्दू-मुस्लिम समाज के लोगों ने एक साथ झंडा रोहण कर भाईचारा कायम रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी तथा देवबंद दारुल उलूम से सोबान नम्बरदार रहे। कार्यक्रम में मनीष चैधरी ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज सभी ने देश के साथ ही भाईचारा बनाये रखने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि इस मौके पर शहीदों को नमन किया गया। कार्यक्रम में मौलाना हम्माद ने कहा कि आज हमने बच्चों को देशभक्ति के साथ ही भाईचारा बनाये रखने का संकल्प दिलाया है। कार्यक्रम में फ़ैज़ूर रहमान ने कहा कि आज बहुत ही अच्छा दिन है। आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर हम सभी को भाईचारा एवं एक-दूसरे का सहयोग करने का संकल्प लेना चाहिए आगे इसी तरह से सर्व समाज को साथ लेकर ऐसे आयोजन करते रहेंगे । इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक फैजुर रहमान मुस्लिम राष्ट्रीय मंच प्रान्त संयोजक सेवा प्रकोष्ठ, असद फारूकी, अजहर फारूकी, मुकेश अरोड़ा, अमीर आजम, सादिक हसन, रईस, सुहैल, मौलाना हम्माद, शीबा मैडम, शाहरोज मैडम, गुलफ्शां किशनपुर , डां. नसीम किशनपुर, मौलाना सोबान देवबंद के साथ ही समाजसेवी टीम से केपी चैधरी, भारतवीर प्रधान, जयदेव पवार , मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के फ़ैज़ूररहमान मौजूद रहे।