मंत्री कपिल देव ने सात दिनों के लिए खुलवाया नावल्टी चैराहा
चैराहा बंद होने से नाराज व्यापारियों ने कृष्णगोपाल मित्तल के नेतृत्व में किया मंत्री का घेराव एसएसपी का आदेश मिलते ही एसपी ट्रेफिक ने नावल्टी चैराहे से हटवाया रस्सा और बेरिकेडिंग

मुजफ्फरनगर। शहर के सबसे विवादित चैराहे के रूप में प्रसि( हो चुके नावल्टी चैक को खुलवाने के लिए लगातार आंदोलन और प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों ने बुधवार को नगर विधायक और प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल का उनके आवास पर पहुंचकर घेराव किया तथा चैराहा बंद करने के कारण हो रही परेशानियों की जानकारी देते हुए एसपी ट्रैफिक के रवैये के खिलाफ भी आक्रोश प्रकट किया। व्यापारियों की बात सुनने के बाद मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने नावल्टी चैराहे की समस्या के समाधान के लिए चैराहे को आज से ही सात दिनों के लिए खुलवा दिया। इसमें व्यापारी और पुलिस मिलकर यातायात व्यवस्था को सुचारू करने का काम करेगी और इसके बाद ही जनहित में इसके लिए अंतिम निर्णय पर पहुंचकर समाधान होगा।
बता दें कि नावल्टी चैराहे पिछले कई वर्षों से व्यापारियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। इसके बंद होने से पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग की सीधी कनेक्टिविटी बंद हो जाने के कारण ही आबकारी रोड, शामली रोड, मोतीमहल, अंसारी रोड आदि क्षेत्रों के निवासियों के लिए भी आवागमन दूभर हो गया है। इसको लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णगोपाल मित्तल स्थानीय व्यापारियों के साथ मिलकर कई दिनों से लगातार आंदोलन कर रहे हैं। आज सवेरे संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने व्यापारियों के साथ गांधीनगर स्थित राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास पर पहुंचकर उनका घेराव किया और नारेबाजी की गई। मंत्री ने व्यापारियों ने अपने कार्यालय में वार्ता की। ने नावल्टी चैराहे को 7 दिन के लिए खुलवाया गया। कृष्णगोपाल मित्तल ने बताया कि आज व्यापारियों के द्वारा नावल्टी चैराहे को खुलवाने की मांग मंत्री कपिल देव से की गई जिनकी मांग को मानते हुए राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन से वार्ता करते हुए 7 दिन के लिए यह चैराहा खुलवाया गया। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल के लिए व्यापारी तैयार हैं। वहीं राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि अंसारी रोड, लोहिया बाजार, सर्राफा बाजार, रुड़की रोड के व्यापारी हमसे मिले। पुलिस प्रशासन की व्यवस्था यह है कि वो नावल्टी चैराहा बंद कर वहां पर यातायात व्यवस्था सुचारू रखना चाहते हैं। व्यापारियों की शिकायत है कि चैराहा बंद होने से व्यापार प्रभाािवत हो रहा है और चैराहा बंद होने के बाद भी वहां पर जाम लग रहा है। इस चैराहे को लेकर विवाद चल रहा है। हमने एसएसपी से बात की है, इस चैराहे के लिए एक सप्ताह के लिए खोलने के लिए कहा गया है, एक बार ट्रायल हो जाये, सभी व्यापारी भी इसमें मदद करेंगे। जनपद भर में यातायात व्यवस्था सुचारू रहे, शहर में भीड़ है और यातायात चुनौती है। शहर में जाम न लगे ये सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। नावल्टी चैराहा प्रमुख मार्ग पर है और यहां पानीपत से भी लोग जुड़ते हुए सफर करते हैं। पुलिस और व्यापारी मिलकर काम करेंगे। एक सप्ताह के बाद फिर से हम मिलकर बैठेंगे और समाधान जनहित को देखते हुए कराया जायेगा।
प्राइवेट सिक्योरिटी लगायेंगे व्यापारी, पुलिस की होगी वीडियोग्राफी
मुजफ्फरनगर। व्यापारी नेता कृष्णगोपाल मित्तल ने बताया कि मंत्री कपिल देव ने एसएसपी से बात की है, नावल्टी चैराहे की समस्या को समझने के लिए आज से ही एक सप्ताह का ट्रायल किया जायेगा। उन्होंने एसपी ट्रैफिक पर नकारात्मक राजनीति करने के आरोप लगाते हुए कहा कि मंगलवार को पुलिस लाइन में हुई व्यापारियों की वार्ता में उनके द्वारा एक साजिश के तहत कुछ ठेले वालों को बुलवाकर उनके जरिये राजनीति कराई गई है। एसपी ट्रेफिक ने, वहां पर ठेले वालों से चैराहा बंद के आदेश का समर्थन कराया है। ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि हम ट्रायल को तैयार है, लेकिन इस दौरान व्यापारी भी पुलिस ड्यूटी और व्यवस्था की पूरी निगरानी करते हुए वीडियोग्राफी भी करेंगे। जरूरत पड़ी तो यहां पर यातायात व्यवस्था को बनाने क लिए प्राइवेट सिक्योरिटी खड़ी करायेंगे, यातायात सुचारू करायेंगे और उनका वेतन एसपी ट्रेफिक से लिया जायेगा। उनका कहना है कि प्रशासन अपनी मनमानी कर रहा था, इसलिए आज मंत्री कपिल देव अग्रवाल से मिलकर समस्या बताई। एसपी से बात कर समाधान कराया है। सात दिन के बाद व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो अंादोलन किया जायेगा, चैराहा बंद नहीं होने दिया जायेगा।