undefined

जनपद के दो नर्सिंग होम पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई

शिफा नर्सिंग होम एवं अपना नर्सिंग होम के पंजीकरण निरस्त किए गए

मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि मुजफ्फरनगर नगर क्षेत्र के दो नर्सिंग होम के आज पंजीकरण निरस्त कर दिए गए हैं उन्होंने बताया कि अपना नर्सिंग होम बझेडी रोड तथा शिफा नर्सिंग होम बकरा मार्केट दोनों का स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण किया गया जहां पर उन्होंने पाया कि दोनों नर्सिंग होम में निरीक्षण के दौरान पंजीकृत चिकित्सक अनुपस्थित मिले जिस वजह से तत्काल दोनों नर्सिंग होम का पंजीकरण निरस्त कर दिया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में यदि कोई भी हॉस्पिटल पंजीकृत चिकित्सक के बिना चलते हुए मिलता है तो ऐसे हॉस्पिटल के पंजीकरण को तुरंत निरस्त किया जाएगा तथा उनके विरूद्ध विधिक अनुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि की सभी अपना चिकित्सकीय उपचार एवं परामर्श सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों या पंजीकृत चिकित्सकों व पंजीकृत चिकित्सालय से ही कराएं तथा झोलाछाप से सावधान रहें।

Next Story