undefined

एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर ने किया मण्डी का निरीक्षण

कहा-मतदान पेटियों को रखने के लिए समय से पूरी की जाये तैयारी, प्रेक्षक भी परखेंगे व्यवस्था

एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर ने किया मण्डी का निरीक्षण
X

मुजफ्फरनगर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा कूकड़ा मंडी स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों के साथ कूकड़ा मंडी स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर मतदान पेटियों को सुरक्षित रखे जाने एवं उनकी निगरानी हेतु सुदृढ़ व्यवस्था हेतु निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होनें निर्देशित किया कि मतदान से पूर्व पोलिंग पार्टियों की रवानगी एवं मतदान समाप्ति उपरांत मतदान पेटियो को व्यवस्थित ढंग से स्ट्रांग रूम में रखी जाए तथा उनकी सुरक्षा हेतु समय से बैरीकेटिंग, पुलिस बल एवं निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरों के प्रबंधन किया जाए। निर्वाचन समयबद्ध एवं महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही की कही कोई गुंजाइश न रहे। समय समय पर वरिष्ठ अधिकारी एवं प्रेक्षक यहा निरीक्षण करेगें। इसलिये सभी तैयारी समय से कर ली जाये। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप सहित निर्वाचन संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

Next Story