व्यापारियों के शिविर में चेयरपर्सन ने कांवड़ियों को कराया भोजन
व्यापारी नेता कृष्णगोपाल मित्तल ने शिविर में शिव भक्तों का किया स्वागत

मुजफ्फरनगर। हरिद्वार से गंगाजल लेकर पैदल चल रहे कावड़ियों की सेवा लग रहे जगह जगह शिविरों में सच्ची सेवा देखने को मिल रही है। येचस के इसी क्रम में नगर पालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप तथा भाजपा नेता गौरव स्वरूप ने उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा बुधवार को आयोजित किये गये एक दिवसीय कांवड़ सेवा शिविर में पहुंचकर अपने हाथों से कांवड़ियों को भोजन परोसा और उनका हालचाल भी जाना।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन द्वारा गत वर्षो की भांति इस साल भी आज अहिल्याबाई चैक चर्च मार्केट में कावड़ सेवा शिविर का आयोजन किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल ने यहां पर सभी अतिथियों और शिव भक्तों का स्वागत किया। नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, भाजपा नेता गौरव स्वरूप, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने कांवड़ शिविर का शुभारंीा किया। प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह, नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी, संयुक्त महामंत्री पवन वर्मा, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण त्यागी द्वारा कांवड़ सेवा शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, जिलाध्यक्ष भाजपा विजय शुक्ला, पूर्व चेयरमैन डा. सुभाष चंद्र शर्मा, विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष भाजपा बिजेंद्र पाल, भाजपा नेता सुनील तायल, श्रीमोहन तायल, व्यापारी नेता संजय मिश्रा, विक्की चावला, हरिओम शर्मा आदि का स्वागत किया और विधिवत पूजन में सभी शामिल रहे।
इस दौरान पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूव और गौरव स्वरूप ने यहां आये कांवड़ियों को अपने हाथों से भोजन कराया। उन्होंने कहा कि कांवड़ शिविर में शिवभक्त कांवड़ियों को भोजन कराकर उनकी सेवा किये जाने से सुखद अनुभव हुआ। इस सेवा के लिए भगवान शिव ने मुझे ये अवसर प्रदान किया। यहां समस्त अतिथियों द्वारा शिविर में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित भोले भक्तों को भोजन प्रसाद ग्रहण कराते हुए सेवा की गई। संचालन जिला महामंत्री प्रवीण जैन ने किया।
शिविर में संगठन के प्रदेश युवा उपाध्यक्ष तरुण मित्तल, नगर उपाध्यक्ष कमल कांत शर्मा, अनिल सिंघल, शिवकुमार सिंघल, भूरा कुरैशी, डाॅ. शौकी, विजय प्रताप, विजय कुच्छल, राहुल त्यागी, रमन शर्मा, रवि शर्मा, सुखबीर सिंह, विशाल जैन, अभिलक्ष मित्तल, मयंक गोयल, सरिता सिंघल, मनोज मित्तल, उज्वल मित्तल, तुषार जैन, राजकुमार, नितिन, शुभ सिंघल, रामकिशन प्रजापति, रियासत अली, अमित मित्तल, ध्रुव शर्मा, निखिल, वैभव, इशिका भारद्वाज, राधिका, प्रेरणा, वर्तिका, गोविंद कश्यप, राजीव त्यागी, मंजू, राजेंद्र बजाज, गौरव, सोनू, राजेश पाल, पारस द्वारा सेवा की गयी।