undefined

शाहपुर पुलिस ने पकडी अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री , 04 शस्त्र तस्कर दबोचे, भारी मात्रा मे हथियार जब्त

शाहपुर पुलिस ने पकडी अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री , 04 शस्त्र तस्कर दबोचे, भारी मात्रा मे हथियार जब्त
X

मुजफ्फरनगर। शाहपुर पुलिस को आज अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री को पकडने मे सफलता मिली है। जिसमे मौके से 04 शस्त्र तस्कर को दबोचा गया वही भारी मात्रा में बने/अधबने अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए है। आपको बता दे कि गत रात्री को थाना शाहपुर पुलिस को सुचना मिली की बसी नहर पर सिचांई विभाग के खण्डहर से मौत का सामान बनाने वाली अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित है। जिसके बाद मौके पर पहुंच कर शाहपुर पुलिस द्वारा 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

जिनके पास से 05 देशी पिस्टल, 02 तमंचे व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 04 अधबनी पिस्टल की बाडी, 04 नाल अधबनी, 02 मैगजीन अधबनी, शस्त्र बनाने के उपकरण. 01 ड्रिल मशीन, 02 गलाइण्डर, 01 बैल्डिंग मशीन, 01 मोटर वर्मा सैट, 01 डाई मशीन, 01 छोटा स्च्ळ सिलैण्डर, 16 लोहा काटने के ब्लेड, 01 ठिया लोहे का, 01 वॉल लोहे का, 01 आरी लोहे की, 04 रेगमाल, 04 ब्लेड, 04 बॉडी कवर, 04 नाल चैम्बर, 05 रेती, 02 हथौडी, 01 फुट लकडी बट बनाने वाली, आधा पैकिट बैल्डिंग रॉड, 04 स्प्रिंग मैजगीन, 02 प्लास, 02 गुटके लोहे के, ट्रैगर व फायरिंग पिन अधबनी, 04 स्प्रिंग, 01 पंच निशान बनाने के लिए, 05 कील फायरिंग पिन, 04 प्रैशर स्प्रिंग, 01 बैल्डिंग चश्मा, 01 बल्ब व 15 मीटर बिजली का तार, 01 टॉर्च व 01 इमरजैंसी लाइट आदि समान बरामद किया है।

जिसमे मौके से जावेद पहलवान पुत्र नफेदीन निवासी ग्राम मांडी थाना तितावी मुजफ्फरनगर। सुलेमान पुत्र युसुफ निवासी गोलकुआं मेरठ। हसमत पुत्र शमेदीन निवासी ग्राम मांडी थाना तितावी, मुजफ्फरनगर। इरफान पुत्र निशाद निवासी ग्राम तावली थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर। को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उनके द्वारा डिमांड मिलने पर अवैध शस्त्र तैयार कर सप्लाई की जाती थी। अभियुक्तगण अभ्यस्त किस्म के अपराधी है जो पूर्व में भी शस्त्र तस्करी के अभियोगो में जेल जा चुके हैं।




Next Story