undefined

टॉप-10 अपराधी को पुलिस ने मुठभेड के दौरान दबोचा

मुजफ्फरनगर में 24 घंटे में बदमाशों के साथ तीसरी मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर मे लगी गोली।

टॉप-10 अपराधी को पुलिस ने मुठभेड के दौरान दबोचा
X

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में एसएसपी अभिषेक यादव के नेतृत्व में जनपदीय पुलिस बदमाशों पर कहर बनकर टूटी हुई है । गत रात्री को पुलिस ने मुठभेड के दौरान एक टॉप-10 अपराधी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। जिसका दुसरा साथी भागने मे कामयाब हो गया। बदमाश पर चोरी और गोतस्करी के 2 दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने बदमाश के पास से एक तमंचा तथा बाइक बरामद की है।



हर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक शातिर बदमाश अपने साथियों सहित रुड़की चुंगी क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम देने आ रहा है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर देर रात बदमाशों की धरपकड़ के लिए क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया। बताया कि चेकिंग के दौरान गांव बामनहेड़ी के जंगल की ओर बाइक पर दो संदिग्धों को आते देखा गया। जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया। लेकिन उन्होंने बाइक मोड़ कर पुलिस पर फायर कर दिया। जिसके जवाब में पुलिस ने फायरिंग की। बाइक फिसलने से एक बदमाश फरार हो गया। जबकि दूसरा बदमाश पुलिस की गोली पैर में लगने से घायल हुआ। जिसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। बदमाश ने अपना नाम फरमान पुत्र अनवार निवासी खादरवाला हाल पता महफूज मस्जिद के पास दक्षिणी खालापार थाना कोतवाली नगर बताया।




पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त थाना कोतवाली नगर का टॉप-10 अपराधी है। जिस पर गौकशी, चोरी, गुण्डा, गैंगस्टर, हत्या का प्रयास, अवैध शस्त्र आदि संगीन धाराओं में करीब 02 दर्जन अभियोग दर्ज हैं।


Next Story