undefined

खड़ी कार से 15 लाख गायब करने में ड्राईवर पकड़ा

मुजफ्फरनगर। दिल्ली से गांव लौटते कार सवार की कार में रखा रुपयों से भरा बैग अचानक ही गायब हो जाने के मामले में पुलिस में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो इस मामले में कार चालक द्वारा ही रुपये गायब करने की जानकारी मिलने पर उसको हिरासत में लिया गया है। हालांकि पुलिस अभी कुछ भी पुष्टि करने के लिए इंकार कर रही है। मामले में जांच की बात कही गयी है। गांव चूडियाला निवासी मोनू कुमार बीती देर रात दिल्ली से कार में सवार होकर वापस गांव लौट रहा था। जब वह रामपुर तिराहे पर पहुंचा, तो यहां एक शराब के ठेके के पास उसने कार को रोक लिया। इसके बाद मोनू ने कार में रखा बैग चोरी होने का शोर मचा दिया। मोनू ने बताया कि बैग में 15 लाख रुपये थे। इतनी मोटी रकम खड़ी कार से चोरी होने की सूचना से पुलिस में हड़कम्प मच गया। छपार थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। जांच पड़ताल की गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मोनू ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है। वहीं रामपुर तिराहा चैकी इंचार्ज विनीत कुमार मलिक ने बताया कि हालांकि वो कोर्ट की कार्यवाही के चलते दिल्ली में हैं, लेकिन उनको जानकारी मिली है कि खड़ी कार से 15 लाख रुपये से भरा बैग चोरी हुआ है। जांच में पाया कि कार चालक के द्वारा ही रकम को गबन करने के इरादा षडयंत्र रचा गया है। पूछताछ के लिए चालक को हिरासत में लिया है।

Next Story