undefined

भोपा पुलिस ने बरामद किए 2 लाख कीमत के 14 मोबाइल फोन

लान्च सीईआईआर पोर्टल के सहारे पुलिस ने किया गुडवर्क, मोबाइल पाकर खिले मालिकों के चेहरे

भोपा पुलिस ने बरामद किए 2 लाख कीमत के 14 मोबाइल फोन
X

मुजफ्फरनगर। भोपा पुलिस ने दो लाख रुपये कीमत के 14 स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद करते हुए उनके वास्तविक मालिकों तक पहुंचाने का काम किया है। यह सफलता पाने के लिए पुलिस ने लान्च सीईआईआर पोर्टल से सहायता मिली और पुलिस इन मोबाइल तक पहुंची। सीओ ने इस गुडवर्क के लिए पुलिस टीम की प्रशंसा की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के द्वारा गुम/खोये मोबाइल की बरामदगी के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के तहत भोपा पुलिस ने बड़ी सफलता अर्जित की है। सीओ भोपा ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ मिलकर भारत सरकार द्वारा गुम और खोये मोबाइल की रिकवरी हेतु लान्च सीईआईआर ;सेंट्रल इक्युपमेंट आईडेंटिटी रजिस्टरद्ध पोर्टल की सहायता से प्राप्त जानकारी के आधार पर 14 अदद मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं, जिनकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 2,00,000 रुपये है। क्षेत्राधिकारी भोपा द्वारा गुरूवार को थाना भोपा पर मोबाइल फोन उनके स्वामियों को सुपुर्द किये तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। मोबाइल स्वामियों द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया तथा आम जनमानस द्वारा इस सराहनीय कार्य हेतु पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है। गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह के साथ ही निरीक्षक अपराध हरेन्द्र सिंह, कम्प्यूटर ऑपरेटर अतुल सिंह और कुश कुमार तेवतिया, मुख्य आरक्षी विष्णु कुमार, आरक्षी ललित कुमार, अर्जुन प्रताप और होमगार्ड सहदेव शामिल रहे

Next Story