undefined

महावीर चैक पर मिले 20 कोरोना पाॅजिटिव ?

कोविड टेस्ट सेंटर में रैपिट एंटीजन टेस्ट में हाथों हाथ पता चला रिजल्ट तो उड़े लोगों के होश

महावीर चैक पर मिले 20 कोरोना पाॅजिटिव ?
X

मुजफ्फरनगर। जनपद में कोविड जांच के लिए महावीर चैक पर बनाये गये ओपन कलैक्टशन सेंटर पर आज कोरोना की बड़ी दस्तक नजर आयी। यहां पर हुए टेस्ट में दोपहर तक ही 20 पाॅजिटिव केस सामने आ चुके थे। इनमें कई देहात के भी लोग शामिल है। इन सभी लोगों की रिपोर्ट रैपिड एंटीजन टेस्ट मैथर्ड पर की गयी थी। एक ही स्थान पर इतने पाॅजिटिव मिलने के कारण स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कम्प मचा हुआ है।

बता दें कि जनपद में कोविड जांच की संख्या बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. की पहल पर महावीर चैक पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से ओपन कोविड टेस्ट कलेक्शन सेंटर शुरू कराया है। यहां पर कोविड-19 संक्रमण को लेकर आरटीपीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्ट दोनों ही कराये जा रहे हैं। गुरूवार को यहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम कोविड जांच के लिए जुटी रही। दोपहर तक यहां पर करीब 80 टेस्ट कर लिये गये थे। इनमें से करीब 20 लोग रैपिड एंटीजन टेस्ट में पाॅजिटिव पाये गये हैं। कोविड-19 में किये जा रहे रैपिड एंटीजन टेस्ट की प्रमाणिकता आरटीपीसीआर के मुकाबले 70 से 80 प्रतिशत तक मानी जाती है। यहां पर दोपहर तक ही 20 लोग कोरोना पाॅजिटिव मिलने के कारण स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया। बता दें कि महावीर चैक के अलावा कलेक्ट्रेट में भी स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लोगों की कोविड जांच की जाती है।

Next Story