नेशनल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2021-22 कार्यक्रम आयोजित
8 से 10 अप्रैल 2022 हरिद्वार के देवपुरा टाउन हॉल में अयोजित नैशनल डान्स स्पोर्ट्स चैम्पीयन्शिप को पर्फ़ॉर्मिंग आर्ट्स असोसीएशन ओफ़ इंडिया आयोजित किया गया।

X
Sachin Gautam2022-04-13 07:03:35.0
मुजफ्फरनगर। नेशनल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2021-22 हरिद्वार में आयोजित किया गया । जिसमें मुजफ्फरनगर के पंजाबी शेर मीडिया प्रोडक्शन हाउस की टीम (अतिन सेठी, अंकुर मैंनी अवि अरोड़ा,मानिक बेदी ) को सम्मानित किया गया। 8 से 10 अप्रैल 2022 हरिद्वार के देवपुरा टाउन हॉल में अयोजित नैशनल डान्स स्पोर्ट्स चैम्पीयन्शिप को पर्फ़ॉर्मिंग आर्ट्स असोसीएशन ओफ़ इंडिया आयोजित किया गया। जिसमें पंजाबी शेर मीडिया प्रोडक्शन हाउस को मुजफ्फरनगर के बॉडी स्टेशन जिम के हॉनर अमित राठी जी तथा श्री मदन कौशिक जी( भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष उत्तराखंड) द्वारा सम्मानित किया गया। तथा इस शो में रजनीकांत ठाकुर जी के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर के दिव्यांग बच्चों ने भी स्वर्ण पदक जीते।
Next Story