मुज़फ्फरनगर के आशीर्वाद रॉयल का उत्तर प्रदेश अंडर 25 क्रिकेट टीम में चयन होने से हर्ष की लहर

मुज़फ्फरनगर । जनपद के आशीर्वाद रॉयल को उत्तर प्रदेश की अंडर 25 क्रिकेट टीम में चुना गया है। उत्तर प्रदेश की टीम बंगलोर में होने वाली कर्नल सी के नायुडु ट्रॉफी में भाग लेंगी ।
हाल ही में कानपुर के कमला क्लब में समाप्त हुए 5 दिन के कैम्प के बाद 22 सदस्यीय टीम की घोषण की गई ।आशीर्वाद रॉयल को कैम्प और चयन मैच में अच्छे प्रदर्शन के कारण चयन कर्ताओं ने उन पर भरोसा रखते हुए चुना। इससे पहले आशीर्वाद अंडर 25 की प्रदेश टीम के सदस्य भी थे।
मुज़फ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक मंनोज पुंडीर ने बताया कि उत्तर प्रदेश की टीम का पहला मैच 22 मार्च को हिमाचल प्रदेश से होगा। ओपनर बल्लेबाज आशीर्वाद के चयन पर मुज़फ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन भीम कंसल अध्यक्ष भूपेंद्र यादव संजय शर्मा, कुशलपाल सिंह ओमदेव सिंह,रोहित ,विकास राठी ,शिरीष वर्मा इंदर माथुर ,सुशील रॉयल आदि ने हर्ष व्यक्त किया है। इसने पहले अंडर 25 में मुज़फ्फरनगर से नागेंद्र और हर्षवर्द्धन उत्तर प्रदेश के लिए खेल चुके है। आशीर्वाद ग्राम पचेन्डा के सुधीर रॉयल का पुत्र है , जो देहरादून में व्यवसायी है। आशीर्वाद के मुज़फ्फरनगर नगर निवासी चाचा सुशील रॉयल ने बताया कि पूरे परिवार में उसके चयन पर हर्ष की लहर है।