undefined

आचार्य कुल-सहयोग भारती फाउंडेशन ने अस्पताल को भेंट किए 3 आरओ

आचार्य कुल-सहयोग भारती फाउंडेशन ने अस्पताल को भेंट किए 3 आरओ
X

मुजफ्फरनगर। आचार्य कुल के प्रांतीय अध्यक्ष प्रमुख गांधी विचारक होती लाल शर्मा एडवोकेट एवं सहयोग भारती फाउंडेशन की जिलाध्यक्ष ममता चौधरी के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय को चिकित्सकों एवं चिकित्सा स्टाफ व आम जन के लिए तीन आरओ मशीन भेंट की। संगठनों के इस सामाजिक सहयोग के लिए चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. राकेश कुमार ने आभार जताया तो संगठनों ने भी अस्पताल में व्यवस्था प्रबंधन के लिए जिला आचार्य कुल तथा सहयोग भारती फाउंडेशन की टीम की सराहना की और उनको इस सहयोग के लिए जिला चिकित्सालय की ओर से सेवा सम्मान का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया।होतीलाल शर्मा ने बताया कि दोनों संगठनों के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से जिला चिकित्सालय पहुंचकर स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के लिए तीन आरओ मशीन प्रदान की। आरओ का उद्घाटन सीएमएस डॉ. राकेश कुमार ने पदाधिकारियों के साथ किया। इन आरओ को अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड, एक्स-रे विभाग एवं हृदय रोग विभाग में लगाया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों संगठनों द्वारा हॉस्पिटल के चिकित्सक स्टाफ एवं रोगी और तीमारदारों को स्वच्छ जल साफ जल उपलब्ध कराने की दृष्टि से यह कदम उठाया गया है। इससे पूर्व आचार्य कुल द्वारा हृदय रोगियों के लिए गीजर लगाया गया था। इस दौरान मुख्य रूप से आचार्य कुल के जिलाध्यक्ष चौधरी राजवीर सिंह, उपाध्यक्ष पंडित शिव कुमार धीमान, कोषाध्यक्ष आचार्य सीताराम, पूनम शर्मा, अलका सैनी एडवोकेट, आकांक्षा शर्मा, रजनीश शर्मा, सुषमा सिंह, सूबेदार प्रेमचंद, अशोक कुमार गुप्ता तथा सहयोग भारती फाउंडेशन की ओर से अध्यक्षा ममता चौधरी, पूनम मार्शल, रेणुका जैमिनी, रीमा चौधरी, डा. अमित, डा. गौरव सिद्धांत आर्य, कांता गर्ग, सुनील सिंघल एडवोकेट, संदीप दास एडवोकेट के अलावा जिला चिकित्सालय से डॉ. योगेंद्र तिरखा, डा. बीके जैन, फार्मेसिस्ट अनिल कुमार सिंह, मैट्रन सरिता चौधरी सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Next Story