undefined

श्री श्यामा श्याम मंदिर के 32वे स्थापना दिवस की कलश यात्रा का मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया शुभारंभ

कथा का शुभारंभ नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने परिवार सहित विधिवत पूजन कर कलश यात्रा मे सम्मिलित होकर किया।

श्री श्यामा श्याम मंदिर के 32वे स्थापना दिवस की कलश यात्रा का मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया शुभारंभ
X

मुजफ्फरनगर। श्री श्यामा श्याम मंदिर के 32वे स्थापना दिवस के अवसर पर गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री मदभागवत कथा का आयोजन किया गया। कथा का शुभारंभ नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने परिवार सहित विधिवत पूजन कर कलश यात्रा मे सम्मिलित होकर किया।

कथावाचक श्री गोविंद ब्रजवासी जी महाराज के नेतृत्व में आयोजन स्थल श्यामा श्याम मंदिर से पवित्र जलस्त्रोत से जल भरने के साथ शुरू हुई कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु शामिल रहीं। पवित्र जलस्त्रोत से कलश को भर कर लाने के बाद कथा आयोजन स्थल पर धार्मिक विधि एवं मंत्रोच्चरण के साथ स्थापित किया गया। आरती के साथ शुरू किए गए श्रीमद् भागवत कथा में श्री गोविंद जी महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को सर्वप्रथम इसकी महिमा से अवगत कराया।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने श्रद्धालुओ को संबोधित करते हुए कहा कि बिना परिचय किसी के साथ श्रद्धाभाव के साथ संबंध व संपर्क स्थापित नहीं होते। इसीलिए यह जानना जरूरी है कि श्रीमद् भागवत कथा क्या है। भागवत कथा के सुनने से क्या लाभ है। उन्होंने कहा कि बिन परतीत हुए नहीं प्रीति.. इसीलिए हमें भागवत के महत्व को अवश्य जानना चाहिए। उन्होंने कहा इसके सुनने के प्रभाव से मनुष्य बुराई त्याग कर धर्म के रास्ते पर चलने के साथ साथ मोक्ष को प्राप्त करता है।

इस अवसर पर आदित्य अग्रवाल, ललित अग्रवाल, हरीश गोयल, अनुज गोयल, महंत हंसराज भारद्वाज, आचार्य पंडित जगमोहन, शंकर भारद्वाज, डॉ कुलदीप शर्मा, अभय शंकर उपाध्याय, कमलकांत एडवोकेट, विशाल गर्ग, संजय गर्ग, सतेन्द्र रूहेला, देवी प्रसाद मिश्रा, सुबोध, मांगेराम शर्मा, सुरेश गुप्ता, डॉ सुभाष छोछलान, देवेन्द्र शर्मा, विवेक आनंद, संजीव आनंद, महेश शर्मा, हरी यादव, सुशील बंसल, अभिनंदन त्यागी तथा सैकड़ों महिलाये रही।

Next Story