undefined

जनपद में आयुष्मान पखवाड़ा में बने 3861 आयुष्मान कार्ड

जनपद में चार से 18 मई तक चला पखवाड़ा

जनपद में आयुष्मान पखवाड़ा में बने 3861 आयुष्मान कार्ड
X

मुजफ्फरनगर। जनपद में चार मई से 18 मई तक आयुष्मान पाखवाड़े का आयोजन किया गया, जिसमें 3861 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गये। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के कार्डधारक परिवार को प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है | अभियान में उन लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गये, जिनका नाम योजना में तो शामिल है पर उनका आयुष्मान कार्ड अभी तक नहीं बन पाया था।


अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत) डॉ. शरण सिंह ने बताया- पखवाड़े के दौरान सभी शहरी व ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अतिरिक्त सार्वजिनिक स्थल-पंचायत भवन, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, राशन डीलर, प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्रों आदि पर आयुष्मान कार्ड कैम्प आयोजित किये गये। पात्र परिवारों को योजना के प्रति जागरूक करते हुए अधिकतम पात्र लाभार्थियों के कार्ड बनवाने का हरसंभव प्रयास किया गया। सभी जन सुविधा केंद्रों (सीएससी) और आयुष्मान भारत योजना के आबद्ध चिकित्सालयों में भी लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाए गये।


डा. शरण सिंह का कहना है कि सभी लाभार्थियों के पास आयुष्मान कार्ड होना जरूरी है ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें योजना से आबद्ध चिकित्सालय में निशुल्क उपचार मिलने में किसी तरह की दिक्कत न हो। उन्होंने बताया योजना से आच्छादित परिवारों को प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक के निशुल्क उपचार की सुविधा दी जाती है।


उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को भी मिलेगा लाभ


ई-श्रम कार्ड धारकों और अंत्योदय कार्ड धारकों के बाद सरकार अब उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ दे रही है। डा. शरण सिंह ने बताया-जनपद में 7566 लाभार्थी हैं। इनमें से कुछ पहले से ही आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी हैं, कुछ लोगों के नाम योजना में शामिल नहीं है, शीघ्र ही उनको योजना में शामिल कर उनके आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे।


उन्होंने बताया योजना से जनपद में 19 प्राइवेट तथा 11 सरकारी हॉस्पिटल सूचीबद्ध है। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को भी मिलेगा लाभ आयुष्मान भारत योजना के डाटाबेस (SECC 2011) में शामिल चिन्हित उज्ज्वला योजना के लाभार्थीयों के भी आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं। जनपद में इसके अंतर्गत 7566 चिन्हित लाभार्थी परिवार है।


Next Story