हत्या और डकैती की वारदात का खुलासा, एक बदमाश को किया लंगडा, 4 अन्य भी गिरफ्तार
पुलिस ने दिनांक 23-23 सितम्बर की रात्रि को छपार थाना क्षेत्र के गांव खुड्डा में पडी डकैती और डकैती के दौरान हुई हत्या की वारदात का खुलासा करते हुए एक बदमाश को लंगडा कर दबोच लिया, जबकि उसके चार अन्य साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मुजफ्फरनगर। पुलिस ने दिनांक 23-23 सितम्बर की रात्रि को छपार थाना क्षेत्र के गांव खुड्डा में पडी डकैती और डकैती के दौरान हुई हत्या की वारदात का खुलासा करते हुए एक बदमाश को लंगडा कर दबोच लिया, जबकि उसके चार अन्य साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने डकैती के दौरान लूटे गये सामान को भी बदमाशों के कब्जे से बरामद कर लिया है। पुलिस द्वारा किये गये इस खुलासे के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने पुलिस टीम की प्रशंसा की है।
ज्ञातव्य है कि दिनांक 22-23 सितम्बर की रात्रि को अज्ञात बदमाशों द्वारा छपार थाना क्षेत्र के गांव खुड्डा में मौ. जरीफ पुत्र असगर के घर डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस दौरान बदमाशों ने डकैती का विरोध करने पर मौ. जरीफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस तभी से इस मामले का खुलासा करने में जुटी थी, किन्तु इस प्रकरण का खुलासा करना पुलिस के लिये एक बडी चुनौती बना हुआ था। बताया जाता है कि छपार थाना प्रभारी निरीक्षक आशुोष कुमार को 2 अक्टूबर की रात्रि के समय मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि छपार थाना क्षेत्र के गांव महरायपुर जाने वाले रास्ते पर परग्राम महरायपुर के जंगल में कुछ बदमाश ट्यूबवैल पर बैठे हुए हैं।
जिस पर छपार पुलिस द्वारा तत्परता से गये बताये गये स्थान पर पहुँचकर चैकिग व काम्बिंग की गई, तो कॉम्बिंग के दौरान बदमाशो से हुई पुलिस मुठभैड मे बदमाशो द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से की गई। फायरिग पर पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई, जवाबी फायरिग मे अभियुक्त 1. जुनैद उर्फ लाला पुत्र अशद निवासी खामपुर गुर्जर थाना गंगौह जनपद सहारनपुर के पैर मे गोली लग जाने से घायल अवस्था में अभियुक्त व उसके साथी 2. जुनैद उर्फ मूसी पुत्र अख्तर पुत्र बलवा निवासी कोतवाली शामली जनपदशामली 3. सोनू पुत्र रामसिह निवासी कैदंकी थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर 4. जुनैद पुत्र अरशद निवासी खामपुर गुर्जर निवासी थाना गंगौह जनपद सहानपुर 5. प्रिंस पुत्र धर्मेन्द्र सिह निवासी कैदंकी थाना देवबन्द जनपद सहानपुर को 02 तमंचे 315 बोर मय 03 जिन्दा कारतूस व 02 खोका कारतूस तथा 02 चाकू के साथ गिरफ्तार किया है घायल अभियुक्त को उपचार हेतु शीघ्रता से जिला अस्पताल मे दाखिल कराया गया । गिरफ्तार अभियुक्तो से पूछताछ के दौरान द्वारा थाना हाजा के ग्राम खुड्डा मे हुई हत्या सहित डकैती की घटना का इकबाल किया है जिनके कब्जे से घटना मे लूटा गया एक मोबाईल व घटना मे लूटे गये रूपयो मे से 2800/-रूपये बरामद हुए है तथा अभियुक्तो द्वारा थाना देवबन्द पर पंजीकृत मु.अं.स.0-620/22 धारा- 379/511/352 भादवि मे घटित घटना का भी जुर्म इकबाल किया है। अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल, 28 सौ रूपये नकद और 2 तंमचे 315 बोर मय 3 जिन्दा व 2 खोखा कारतूस 315 बोर 4. 2 चाकू नाजायज बरामद किये। पुलिस द्वारा किये गये इस खुलासे के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने पुलिस टीम की प्रशंसा की है।