लतेश विधूड़ी को राष्ट्रीय लोक दल से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया

X
Shivam Jain31 Jan 2022 12:34 PM IST
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ता और करतार सिंह भड़ाना के दामाद लतेश विधूड़ी को राष्ट्रीय लोक दल से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है राष्ट्रीय लोक दल की अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष धर्मवीर बालियान ने एक निष्कासन पत्र जारी करते हुए कहां है कि लतेश बिधूड़ी पार्टी की 6 वर्षों के लिए निष्कासित किया जाता है
Next Story