undefined

कोतवाली पुलिस ने किया 6 चोरियों का खुलासा, तीन शातिर चोर गिरफ्तार

रैकी करने के बाद दुकान एवं मकान में करते थे चोरी, मेरठ सहित कई स्थानों पर की वारदात

कोतवाली पुलिस ने किया 6 चोरियों का खुलासा, तीन शातिर चोर गिरफ्तार
X

मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा रैकी करते हुए दुकान और मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर अन्तरजनपदीय गिरोह को गिरफ्तार करते हुए चोरी की 06 वारदातों से पर्दा उठाया है। इनमें नई मण्डी में हुई चोरी की दो वारदात भी शामिल हैं। पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके कब्जे से चोरी की वारदात में लूटा गया माल बरामद किया है। इसके साथ ही एक गाड़ी भी पकड़ी गयी है। तीनों चोरों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।


शहर कोतवाली परिसर में शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने पुलिस के गुडवर्क की जानकारी देते हुए बताया कि 21 मई 22 को थाना क्षेत्र कोतवाली नगर में अमन प्रोविजन स्टोर गुरू राम राय स्कूल के पास रूड़की रोड़ से अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि में दुकान से नकदी व सामान चोरी करने की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण हेतु शहर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। 26 मई को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चोरी की घटना का अनारण करते हुए बामनहेडी पुल के पास से अंतरजनपदीय चोर गिरोह के 03 शातिर चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम इमरान पुत्र बाबू मेवाती निवासी मौहल्ला शाहजहाँ कालोनी थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ, शौकीन पुत्र नसरूद्दीन अंसारी निवासी किथौड़ा थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर और सरफराज सैफी पुत्र युसूफ निवासी श्यामनगर थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ हैं। पुलिस टीम ने इन शातिर चोरों के पास से 02 तमन्चा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 नाजायज चाकू, 10,270 रूपये नकद ;चोरी के अभियोग से सम्बन्धितद्ध तथा 01 इको कार नम्बर यूपी 15 सीई 2323 ;घटना में प्रयुक्तद्ध को बरामद किया गया है। इसके साथ ही चोरी किया हुआ सामान भी इन चोरों की निशानदेही पर मिला है। इसमें पुलिस ने 230 पैकेट सिगरेट, 09 बंडल बड़े बिडी, 02 पैकेट प्रीमियम जर्दा, 03 बड़े पैकेट तानसेन गुटखा, 18 पैकेट स्वीटी सुपारी, 04 पैकेट टोजो माउथ फ्रैश, 06 पैकेट डीबी तंबाकू, 45 पैकेट केपी तंबाकू, 05 डिब्बे घी, 07 लाईटर, 01 पंखा, छत का, 152 टोंटी सैनेटरी, 01 बैटरी एमरोन और मोबाइल फोन आदि बरामद किये हैं। एसपी सिटी ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर के थाना क्षेत्र मीरापुर, नई मण्डी, सिविल लाईन तथा जनपद मेरठ के थाना क्षेत्र दौराला में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था, पूछताछ में इन चोरों के द्वारा 6 चोरियों का खुलासा किया गया है, जिससे सम्बन्धित माल भी बरामद किया गया है, अभियुक्त पूर्व में भी जेल जा चुके हैं। इसके खिलाफ अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

शातिर चोर इमरान पर मेरठ और मुजफ्फरनगर में विभिन्न थानों में 14 मुकदमे दर्ज हैं। इसी प्रकार दूसरे चोरों शौकीन पर 16 और सरफराज पर पर भी 13 मुकदमे दर्ज हैं। शौकीन जनपद के थाना रामराज से साल 2015 में दर्ज गैंगस्टर अधिनियम के मुकदमे में वांछित है। उन्होंने बताया कि इन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शहर कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्रा के साथ उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह, हैड कांस्टेबल रोहताश कुमार, राजीव भारद्वाज, कांस्टेबल तरूण पाल, मौहम्मद अलीम, सचिन तेवतिया, कपिल कुमार, धीरज मावी और मौहम्मद इशफाक शामिल रहे।


Next Story