undefined

तहसील मार्केट में पिछले 7 दिनों से लगातार चल रहे श्रीराम भंडारे का समापन, समाजसेवी मनीष चौधरी ने किया उत्कृष्ट सहयोग करने वालों को शाल ओढाकर सम्मानित

शहर कोतवाली के निकट स्थित पुरानी तहसील परिसर मार्केट में शिवभक्त कावडियों की सेवा करने के लिए लगातार 7 दिन से चल रहे श्रीराम भंडारे व कावड शिविर का आज समापन हो गया है।

तहसील मार्केट में पिछले 7 दिनों से लगातार चल रहे श्रीराम भंडारे का समापन, समाजसेवी मनीष चौधरी ने किया उत्कृष्ट सहयोग करने वालों को शाल ओढाकर सम्मानित
X

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली के निकट स्थित पुरानी तहसील परिसर मार्केट में शिवभक्त कावडियों की सेवा करने के लिए लगातार 7 दिन से चल रहे श्रीराम भंडारे व कावड शिविर का आज समापन हो गया है। प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व आज शहर कोतवाली के निकट स्थित तहसील परिसर मार्केट में श्रीराम भंडारे व कांवड़ शिविर का विधिवत समापन किया गया । इस अवसर पर पंडित ब्रज बिहारी अत्री ने हवन पूजन कराया। तत्पश्चात समाजसेवी मनीष चौधरी ने भगवान शिव, प्रभु श्रीराम, गणेशजी व माता रानी को भोग लगाकर आज का भंडारा शुरू कराया, जिसमें आलू, कचौरी, कढी, चावल व खीर का प्रसाद वितरित किया गया । उन्होंने शिविर में आराम कर रहे सभी भोलो से प्रभु श्रीराम और भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त कर प्रसाद ग्रहण करने का अनुरोध किया। इस अवसर पर शिविर के आयोजन में सहयोग करने वाले आयोजकों, पत्रकारों, भारत स्काउट गाइड के पदाधिकारी भारत भूषण अरोड़ा, प्रभा दहिया, कुमारी ज्योति, अमित सैनी, आनंद बालियान, किरण, आशीष, आयुष चौधरी, पुलिस व एलआईयू अधिकारी योगराज सिंह, नितिन त्यागी के अलावा शिविर में विशेष सेवा करने पर चायवाले व सफाई कर्मचारी को शाल ओढाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि भोलों की सेवा करने के लिए शिविर में सभी का सहयोग रहा। हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वाले कावडियों की सेवा करने के बाद उनके गंतव्य को रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में जनपद की समाजसेवी टीम के साथ ही युवा कश्यप समिति व अखिल भारतीय युवा संघ के बैनर तले संयुक्त रूप से भोलो की सेवा की। उन्होंने बताया कि लगातार 7 दिन तक हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वाले सभी भोलों के लिए शिविर में रहने, खाने, पीने, सोने की सुविधा उपलब्ध है और चाय, नाश्ता, खाना तथा नहाने की भी सुविधा रही। इस अवसर पर युवराज सक्षम चौधरी, पंडित ब्रजबिहारी अत्री, नवीन कश्यप युवा कश्यप विकास समिति, हंसराज कश्यप, विशांत कश्यप, अभी कश्यप, लक्ष्य कश्यप अखिल भारतीय युवा संघ, शांतनु प्रताप सिंह, सौरभ चौधरी, केपी चौधरी, आल इंडिया एंटी करप्शन सर्विस ट्रस्ट से विक्की चावला, भारत भूषण अरोड़ा, संजय मदान, यशपाल सिंह, वेदांश धीमान, नमन गर्ग, गौरव सिंघल आदि मौजूद रहे।

Next Story