undefined

राज्यपाल के समक्ष 75 आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लिया

राज्यपाल के समक्ष 75 आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लिया
X

मुज़फ्फरनगर। जिला पंचायत सभागार कक्ष में यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के कार्यक्रम में शामिल हुई। यहां 75 आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेकर सबको 50-50 हजार रुपये की सामग्री प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान महामहिम राज्यपाल के साथ केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान, स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, एमएलसी वंदना वर्माा, पालिका अध्यक्षा अंजू अग्रवाल व अन्य लोगय मौजूद थे। उन्होंने जिला चिकित्सालय और जिला कारागार का निरीक्षण किया।

जिला पंचायत सभागार मुजफ्फरनगर में आंगनबाडी केन्द्रो को गोद लेने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके अन्तर्गत राज्यपाल की प्रेरणा से जनपद के अन्तर्गत कुल 75 आंगनबाडी केन्द्रो को गोद लिया गया। उक्त कार्यक्रम में राज्यपाल के अतिरिक्त केन्द्रीय राज्यमंत्री, भारत सरकार डॉ0 संजीव कुमार बालियान, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उत्तर प्रदेष सरकार, कपिल देव अग्रवल अध्यक्षा, नगर पालिका परिशद, मुजफ्फरनगर श्रीमती अंजू अग्रवाल, विधान परिशद सदस्य श्रीमती वंदना वर्मा, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति, प्रो संगीता शुक्ला, शाकुम्भरी देवी विष्वविद्यालय के कुलपति, प्रो एच एस सिंह द्वारा सम्मानित अतिथि के रूप में मंच पर प्रतिभाग किया गया। मंचासीन अतिथियों के अतिरिक्त जिलाधिकारी, चन्द्र भूशण सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), नरेन्द्र बहादुर सिंह, उपजिलाधिकारी, सदर, परमानन्नद झां, मुख्य चिकित्साधिकारी, महावीर सिंह फौजदार, जिला पंचायत राज अधिकारी, अनिल कुमार, अपर मुख्य अधिकारी जितेन्द्र कुमार, उपायुक्त उद्योग, परमहंस मोर्य, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी, राजेश कुमार गोंड, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, गोद लिये गये आंगनबाडी केन्द्रो की 75 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां, 09 आंगनबाडी सहायिकाएं, 18 आशा एवं 18 ग्राम प्रधान द्वारा प्रतिभाग किया गया। मंच का संचालन मुख्य विकास अधिकारी, आलोक यादव द्वारा किया गया। आंगनबाडी केन्द्र गोद लेने वाली चौधरी चरण सिंह विष्वविद्यालय, मेरठ द्वारा 15 आंगनबाडी केन्द्र, शाकुम्भरी देवी विष्वविद्यालय द्वारा 10 आंगनबाडी केन्द्र, बैंकिग एसोसिएन, मुजफ्फरनगर द्वारा कुल 30 आंगनबाडी केन्द्र (पंजाब नेषनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक व कैनरा बैंक द्वारा 05-05 आंगनबाडी केन्द्र, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, इण्डिन बैंक, पंजाब एण्ड सिंध बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा 03-03 आंगनबाडी केन्द्र बैंक ऑफ बडौदा द्वारा 02 आंगनबाडी केन्द्र तथा बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा 01 आंगनबाडी), श्री विपुल भटनागर, अध्यक्ष, आई0आई0ए0 चैप्टर, मुजफ्फरनगर, श्री रजनीष कुमार, अध्यक्ष, फैडरेषन ऑफ मुजफ्फरनगर कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज, श्री सतीष चन्द गोयल, निदेषक, टिहरी ऑयरन एण्ड स्टील कास्टिंग लिमिटिड, मुजफ्फरनगर एवं श्री संजय कुमार जैन, निदेषक, सर्वोत्तम रोलिंग मिल्स प्रा0लि0 मुजफ्फरनगर द्वारा 05-05 आंगनबाडी केन्द्रो को गोद लिया गया। कार्यक्रम के दौरान 05 अथवा अधिक आंगनबाडी केन्द्रो गोद लेने वाली 07 संस्थाओ को राज्यपाल द्वारा प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही 10 आंगनबाडी केन्द्रो को सुविधा सम्पन्न बनाने के लिए खिलौना किट का वितरण माननीया राज्यपाल महोदया एवं मंचासीन अतिथियों द्वारा स्वयं किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, मुजफ्फरनगर द्वारा माननीया राज्यपाल महोदया का संक्षिप्त परिचय दिया गया। तत्पश्चात राज्यपाल द्वारा अपनी उद्बोधन के दौरान सर्वप्रथम आंगनबाडी केन्द्र गोद लेने वाली संस्थाओ का धन्यवाद किया गया। राज्यपाल द्वारा आंगनबाडी केन्द्रो के उत्थान हेतु केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे विभिन्न प्रयासों के अतिरिक्त समाज द्वारा भी योगदान किये जाने का अनुरोध किया। राज्यपाल द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों से अपेक्षा की गयी कि वह अपने भ्रमण के दौरान आंगबाडी केन्द्र पर ड्राई राषन वितरण व्यवस्था, प्राथमिक विद्यालयों में मिड-डे-मील एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/स्वास्थ्य उपकेन्द्र पर गर्भवती महिलाओ के पंजीकरण से सम्बंधित जानकारी अवष्य करें एवं किसी भी व्यवधान की दषा में अपेक्षित कार्यवाही भी करें। राज्यपाल द्वारा ''नगर'' सूत्र (न-नल अर्थात जल, ग-गटर/नाली एवं र-रोड) का उल्लेख करते हुए करते हुए जनप्रतिनिधियों को इनसे सम्बंधित समस्याओ के निराकरण में व्यस्त रहने एवं अन्य आधारभूत सुविधाओ पर अपेक्षित ध्यान न दिये जाने के विशय में अवगत कराया गया। राज्यपाल द्वारा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रत्येक आम जन तक पेयजल की उपलब्धता सुनिष्चित करने की दिषा में किये जा रहें प्रयास का उल्लेख करते हुए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को जल एवं विद्युत का समुचित उपयोग करने का संदेष दिया गया, ताकि जल एवं विद्युत का व्यर्थ उपयोग रोका जा सके। इसी प्रकार राज्यपाल द्वारा सभी लोगो को अपने बच्चो में बचत की आदत अपनाने हेतु प्रेरित किया गया ताकि विभिन्न संषाधनो को आगामी पीढी हेतु संरक्षित किया जा सके। माननीया राज्यपाल महोदया द्वारा आंगनबाडी केन्द्रो के विकास पर विषेश बल दिये जाने के विशय में अवगत कराया गया कि आज हमें आवष्यकता इस बात की है कि उच्च षिक्षा के साथ-साथ आधारभूत/प्राथमिक षिक्षा पर भी विषेश ध्यान केन्द्रित किया जाये। इस हेतु उपस्थित कुलपति, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय एवं षाकुम्भरी देवी विष्वद्यिालय से भी गांव/आंगनबाडी केन्द्रो से सीधे सम्पर्क की अपेक्षा की गयी। राज्यपाल द्वारा आम जीवन प्रतिषक्षण के महत्व पर प्रकाष डालते हुए सभी को यथा सम्भव प्रषिक्षण प्राप्त करने का संदेष दिया गया। ताकि हम अपने अनुभाव से आगामी पीढी को भी लाभान्वित कर सके। राज्यपाल द्वारा जिलाधिकारी, मुजफ्फरनगर से अपेक्षा की गयी कि वह उनके आंगनबाडी केन्द्र गोद लेने/सुविधा सम्पन्न बनाने के कार्यक्रम को आगे बढाने की दिषा में यथासम्भव प्रयास करेंगे। राज्यपाल के उद्बोधन के पष्चात जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा राज्यपाल को धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं आष्वासन दिया गया कि वह आंगनबाडी केन्द्र गोद लेने/ सुविधा सम्पन्न बनाने के कार्यक्रम को आगे बढाने का हर सम्भव प्रयास करेंगे।

Next Story