undefined

आप प्रत्याशी का नामांकन पत्र निरस्त, आत्मदाह का प्रयास

आप प्रत्याशी का नामांकन पत्र निरस्त, आत्मदाह का प्रयास
X

मुजफ्फरनगर । मीरापुर सीट से एक प्रत्याशी का नामांकन पत्र निरस्त होने पर उसने आत्मदाह का प्रयास किया।

कलेक्ट्रेट में छह विधानसभा चुनाव के लिए भरे गए नामांकन की जांच में जनपद मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर अपना नामांकन दाखिल कराने वाले प्रत्याशी मेजर सरदार जोगेंद्र सिंह का पर्चा खारिज कर दिया गया। नामांकन निरस्त किए जाने की जानकारी मिलते ही बुरी तरह से आगबबूला हुए आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मेजर सरदार जोगेंद्र सिंह ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया और माचिस से आग लगाकर आत्मदाह करने की कोशिश की। कलेक्ट्रेट में सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मियों ने जब आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मेजर सरदार जोगिंदर सिंह को आत्मदाह करते हुए देखा तो पुलिसकर्मी तुरंत ही सरदार जोगिंदर सिंह की ओर लपके और उनके हाथ से माचिस छीन ली। लेकिन पर्चा निरस्त होने के बाद आत्मदाह करने की जिद पर अड़े आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मेजर सरदार जोगेंद्र सिंह ने पुलिसकर्मियों के चंगुल से छूटने की कोशिश की। इस दौरान जमकर धक्का-मुक्की भी हुई। मौके पर किए गए सुरक्षा बंदोबस्तों की वजह से कचहरी में आए लोग दूर से ही इस हंगामे और तमाशे को देखते रहे। काफी देर के हंगामे के बाद पुलिस अधिकारी और कर्मचारी आम आदमी के प्रत्याशी मेजर सरदार जोगिंदर सिंह को अपने काबू में करने में सफल हुए।

Next Story