undefined

जेलर की हत्या का प्रयास करने वाले शातिर को पुलिस ने किया लंगड़ा

जेलर की हत्या का प्रयास करने वाले शातिर को पुलिस ने किया लंगड़ा
X

मुजफ्फरनगर। आज दोपहर शाहपुर बुढ़ाना मोड़ पर बदमाशों और पुलिस के बीच हुई फायरिंग में एक शातिर बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। उसका साथी जंगल में घुसकर फरार हो गया। काम्बिंग के बावजूद भी फरार बदमाश पुलिस के हाथ नहीं आ सका। पुलिस ने बताया कि घायल हुए बदमाश ने 3 दिन पूर्व देवबंद जेल के जेलर रीवन सिंह पर फायरिंग की थी। आरोपी के पास से एक बाइक व देसी पिस्टल और कारतूस बरामद हुए हैं। सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि बुढ़ाना मोड़ चैकी प्रभारी अपने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाए हुए थे, तभी पुलिस को सूचना मिली कि बाइक सवार दो बदमाश क्षेत्र में आने वाले हैं। इस सूचना पर चेकिंग को और कड़ा कर दिया गया।

पुलिस द्वारा बगैर नंबर की बाइक पर सवार दो युवकों को रोकने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी और बाइक की रफ्तार बढ़ाकर भागने लगे। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा फायरिंग करता हुआ गन्ने के खेतों में घुस कर फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया और फरार बदमाश की तलाश में जंगल में कांबिंग की, लेकिन फरार बदमाश पुलिस के हाथ नहीं आ सका। सीओ सिटी ने बताया कि मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश देवबंद क्षेत्र का निवासी नीरज पुत्र जयपाल है, जिसके विरूद्ध संगीन धाराओं में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। नीरज 3 दिन पूर्व देवबंद कारागार के जेलर रीवन सिंह पर हुई फायरिंग के मामले में फरार चल रहा था। एसएसपी ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Next Story