undefined

स्कूल चलो अभियान का कपिल देव अग्रवाल ने किया शुभारंभ

स्कूल चलो अभियान का कपिल देव अग्रवाल ने किया शुभारंभ
X

मुज़फ्फरनगर। स्कूल चलो अभियान का आज राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कूकड़ा प्राथमिक विद्यालय से शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आज स्कूल चलो अभियान का फीता काटकर लखनऊ से शुरुआत की जिसके अंतर्गत मुजफ्फरनगर में भी स्कूल चलो अभियान की राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कौशल विकास कपिल देव अग्रवाल ने कूकड़ा ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालय से दीप प्रज्वलित करके इस अभियान की शुरुआत की। इस अभियान में सभी जनप्रतिनिधि एक एक प्राथमिक विद्यालय को गोद लेंगे और उसकी कायाकल्प पलटेंगे और बच्चों को स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत स्कूल भेजने के लिए आह्वान करेंगे और उनके परिवार को जागरूक करेंगे। सरकार जहां सभी सुविधाएं गरीब मजदूर तबके के लोगों के बच्चों को पढ़ाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। सभी सुविधाएं दे रही है फिर भी कहीं ना कहीं कुछ परिवार के बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्कूल चलो अभियान चलाया है जिसका शुभारंभ आज मुजफ्फरनगर में दीप प्रज्वलित करके राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया मुजफ्फरनगर के सदर ब्लॉक के स्कूलो से एक एक छात्र व छात्राओं को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित और उत्साह वर्धन किया और उनका हौसला बढ़ाया। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी स्कूली बच्चों द्वारा किए गए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल को वह विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निरवाल को डीएम व सीडीओ ओर बीएसए द्वारा फूलों का बुके देकर के स्वागत व सम्मानित किया गया कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में शिक्षक व शिक्षिकाएं स्कूली बच्चे मौजूद रहे ।

स्कूल चलो अभियान में डीएम चन्द्रभूषण सिंह सीडीओ आलोक यादव बीडीओ नेहा शर्मा डीपीआरओ अनिल कुमार सिंह बीएसए मायाराम सहित काफी प्रशासनिक लोग व ग्राम प्रधान जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे सभी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लाइव कार्यक्रम एलसीडी पर सुना।

Next Story