undefined

डाक्टर अजय पंवार के विरोध में भाकियू ने मुकदमा दर्ज कराने की मांग रखी

डाक्टर अजय पंवार के विरोध में भाकियू ने मुकदमा दर्ज कराने की मांग रखी
X

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन जिला कार्यालय पर कार्यकर्ता व पदाधिकारियों की एक सभा का आयोजन किया गया । सभा का मुख्य उद्देश्य विकास शर्मा जिला उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन पर मुजफ्फरनगर के एक चिकित्सक द्वारा किए गए मुकदमे के विरोध में रोष प्रकट करना किया। सभा में स्पष्ट रूप से कहा गया कि यदि और शासन किसी की सह पर भाकियू कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न करेगा तो एक बड़ा आंदोलन शीघ्र ही किया जाएगा और सिसौली में होने वाली 17 अप्रैल को मासिक पंचायत में बड़ा निर्णय शीर्ष नेतृत्व से विचार विमर्श कर लिया जाएगा ।

सोमवार को महावीर चौक स्थित भाकियू कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा द्वारा पीड़ित पक्ष और विकास शर्मा की ओर से सारा वक्तव्य मीडिया के सामने रखा । इस दौरान उन्होंने बताया कि भारतीयों के एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा इस प्रकरण में पीड़ित राज सिंह पुत्र रामवीर सिंह निवासी रोनीहर्जी पुर की ओर से एक तहरीर चिकित्सक अजय पंवार के नाम भी सिविल लाइन थाने में जाकर थानाध्यक्ष को सौंपी गई और चिकित्सक के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज कराने की मांग की गई । इस दौरान भाकियू के कार्यकर्ता ने कहा कि विकास शर्मा पर मुकदमा शासन में बैठे कुछ राजनीतिज्ञों द्वारा साजिश के तहत किया गया है, यदि विकास शर्मा का उत्पीड़न हुआ तो विकास शर्मा के लिए पूरा संगठन तन मन धन से तैयार है।

इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी चौधरी शक्ति सिंह ने बताया कि इस दौरान सरदार अमीर सिंह, प्रदेश महासचिव धीरज लाटियान, नवीन राठी मंडल अध्यक्ष, मंडल सचिव संजीव खोकर, प्रदेश महासचिव जहीर फारुकी, प्रदेश सचिव चांद वीर सिंह फौजी, कपिल सोम, विकास मलिक, मांगेराम त्यागी, सुमित पंवार, रोशन दिक्षित, दीपक चौधरी, सतीश रॉयल, सत्येंद्र प्रधान, ऋषिपाल फौजी, मोहब्बत अली, मुनाजिर पहलवान, गुलबहार अली, कुलदीप त्यागी, मोहसिन, विपिन बालियान, अमित त्यागी, मुनाजिर पहलवान, पप्पू मलिक, कुलदीप सिरोही, मोनू चौहान, संजय त्यागी, पिंटू बालियान, देव रावत, विकास मलिक, मंगलू बालियान, मोनू ठाकुर, तुषार शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, जोगिंदर पहलवान, सेंसर पाल सिंह, सतेंद्र चौहान व विदेश मोतला आदि उपस्थित रहें।

Next Story