undefined

जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गांजा, एक युवक को किया गिरफ्तार

9 किलोग्राम से ज्यादा मादक पदार्थ के साथ एक युवक दबोचा, 98 हजार का माल बरामद

जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गांजा, एक युवक को किया गिरफ्तार
X

मुजफ्फरनगर। जीआरपी टीम द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान एक युवक को 9 किलोग्राम से ज्यादा मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद मादक पदार्थ की बाजार में कीमत 98 हजार रुपये बतायी गयी है। यह गांजा अलग अलग पैकेट में भरकर सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा था। पूर्व में भी युवक द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी का कार्य किया जाता रहा है।


गुरूवार को जीआरपी थाना में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि उप निरीक्षक जगत सिंह द्वारा अपने साथी हैड कांस्टेबल पंकज शर्मा, कांस्टेबल शिवम त्यागी, कांस्टेबल मनीष द्वारा रेलवे स्टेशन पर चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान प्लेटफार्म नम्बर 01 पर एक युवक को रोका गया। उसके पास मौजूद लाल रंग के बैग की तलाशी ली गयी तो उसमें मादक पदार्थ बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ मिलने पर युवक को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम निराला उर्फ सुनील कुमार पुत्र ध्रुव नारायण चौरसिया निवासी सातापुर थाना पश्चिम चम्पारण (बिहार) बताया। पुलिस ने निराला के पास से बरामद बैग से गांजा के कुल छह पैकेट बरामद किये हैं। इनमें 9.800 किलोग्राम गांजा भरा हुआ था। उन्होंने बताया कि साल 2020 में भी जीआरपी पुलिस द्वारा ही निराला को मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए पकड़ा था। उसके खिलाफ थाने में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया था। जेल से रिहा होने के बाद निराला फिर से मादक पदार्थों की तस्करी में लग गया है।



Next Story