मुजफ्फरनगर....एसएसपी अभिषेक यादव का तबादला
आज ही मुजफ्फरनगर में तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा किया था, विनीत जायसवाल मुजफ्फरनगर के नए एसएसपी बनाए गए है।

X
Sachin Gautam2022-07-02 11:25:19.0
मुजफ्फरनगर। एसएसपी के रूप में जिले में अब तक की सबसे लंबी पारी खेलने के बाद एसएसपी अभिषेक यादव का तबादला मथुरा कर दिया गया है। एसएसपी अभिषेक यादव ने जिले में आज ही तीन वर्ष का शानदार कार्यकाल पूरा किया था। विनीत जायसवाल मुजफ्फरनगर के नए एसएसपी बनाए गए है। एसएसपी अभिषेक यादव के अलावा आशुतोष पांडेय जी ने 30 महीने की , प्रवीण कुमार त्रिपाठी जी ने 28 महीने 28 दिन की और अमरेंद्र सेंगर साहब ने 27 महीने की कप्तानी पारी खेली थी , इस तरह भविष्य में अभिषेक यादव का कोई रिकॉर्ड तोड़ नहीं पाएगा , सबसे कम 10 दिन का कार्यकाल सुभाष चंद्र दुबे का रहा और इन दस दिन में वे सस्पेंड दंगो के दौरान वापस लौट गए थे। जिसके बाद अब तीन साल बाद एसएसपी अभिषेक यादव का तबादला मथुरा हो गया है।
Next Story