मुजफ्फरनगर.... मीरापुर तिसंग के देवांश ने हाईस्कूल में 92.33 फीसद अंक लाकर किया जिला टॉप

X
Sachin Gautam18 Jun 2022 4:57 PM IST
मुजफ्फरनगर। यूपी बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया। जिसमे मुजफ्फरनगर के छात्र देवांश ने हाईस्कूल में 600 में से 554 यानी 92.33 फीसद अंक प्राप्त कर जिला टॉप करने का गौरव प्राप्त किया है। देवांश मीरापुर तिसंग के सीसीएसजे इंटर कालेज का कक्षा हाई स्कूल का छात्र है। जिसके बाद देवांश कुमार के घर और कॉलेज में खुशी का माहौल है। जबकि भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज की छात्रा प्रिया बंधानी ने 92.17 फीसद अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा एवं अग्रोहा इंटर कालेज मुजफ्फरनगर की छात्रा श्रेया ने 91.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
Next Story