undefined

देश मे पिछले 24 घंटो के दौरान मिले 13,615 कोरोना केस, 13,265 हुए रिकवर

देश मे पिछले 24 घंटो के दौरान मिले 13,615 कोरोना केस, 13,265 हुए रिकवर
X

नई दिल्ली। देश मे कोरोना के मामलो मे उतार-चढाव का दौर जारी है। केंन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटो की बात करे तो भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,615 नए मामले सामने आए है। जबकि इस दौरान कोरोना वायरस से 20 लोगो की मौत देश मे हुई है। भारत मे पिछले 24 घंटो के दौरान 13,265 लोेग कोरोना से रिकवर भी हुए हैं। जिसके बाद देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,31,043 पर पहुंच गई हैं। भारत मे मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.50 प्रतिशत है। देश में बीते एक हफ्ते की बात करे तो आज कोरोना के सबसे कम मामले मिले है। सोमवार को देश मे 16,678 नए कोरोना मामले सामने आए थे। इस तरह आज कल के मुकाबले 3,063 कम कोरोना केस मिले है। भारत के डेली पॉजिटिविटी की दर 3.23 फीसद है। जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 4.24 फीसदी हो गई है।


Next Story