चुनावों के बीच 14 लोग किए जिला बदर
आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को शांतिपूरण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु एवं जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद में 14 शातिर अभियुक्तगण को जिलाबदर किया गया।

X
Rishiraj Rahi7 April 2021 4:11 PM IST
मुजफ्फरनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर 14 लोगों को जिलाबदर कर दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को शांतिपूरण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु एवं जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद में 14 शातिर अभियुक्तगण को जिलाबदर किया गया। इनमें थाना शाहपुर से शत्रु पुत्र बलजोर तथा जितेन्द्र पुत्र राजवीर, थाना खतौली से राजवीर पुत्र भवंर सिंहव भालू उर्फ श्रवण पुत्र वेदपाल, थाना बुढाना से दानिश पुत्र खालिद, दीन मौहम्मद उर्फ दीनू पुत्र युनुस तथा भूरा पुत्र यामीन, थाना मन्सूरपुर से गुलफाम पुत्र इदरीश, प्रवीण पुत्र ब्रह्मपाल, सुभाष उर्फ डाॅन उर्फ पहलवान पुत्र देशराज, बिल्लू पुत्र हरपाल, राहुल पुत्र पप्पू, दीपक पुत्र चरण सिंह और मनोज पुत्र चरन सिंह शामिल हैं।
Next Story