undefined

मुजफ्फरनगर जिले में 60.14 प्रतिशत मतदान

निर्वाचन आयोग ने बूथवार रिपोर्ट आने के बाद जारी किया नया मतदान आंकड़ा, खतौली विधानसभा सबसे आगे, चरथावल दूसरे नम्बर पर रही; तीन बार बदला जिले का मतदान प्रतिशत, पहले 60.2 प्रतिशत मतदान का किया था दावा, खतौली में पुरुष मतदाताओं ने खतौली में सबसे ज्यादा 64.14 और महिलाओं ने सर्वाधिक चरथावल में 60.13 प्रतिशत वोटिंग की

मुजफ्फरनगर जिले में 60.14 प्रतिशत मतदान
X

मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव के तहत 19 अपै्रल को मुजफ्फरनगर जनपद में बिजनौर और मुजफ्फरनगर लोकसभा सीटों के लिए हुए मतदान का नया और अंतिम आंकड़ा जारी कर दिया गया है। निर्वाचन आयोजन के द्वारा जारी किया गये इस आंकड़े में एक बार फिर से जिले का मतदान प्रतिशत बदला है। इस अंतिम आंकड़े में जिले की छह विधानसभा सीटों पर 60.14 प्रतिशत मतदान हुआ है। जबकि मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट की पांच विधानसभाओं में 59.13 प्रतिशत मतदान हुआ है। इनमें खतौली विधानसभा इस बार भी सर्वाधिक मतदान प्रतिशत के साथ जिले में अव्वल रही है।

लोकसभा चुनाव 2024 में पहले चरण में शामिल मुजफ्फरनगर जनपद में 19 अपै्रल को मतदान संपन्न हो चुका है। यहां पर भाजपा से तीसरी बार डॉ. संजीव बालियान, सपा से पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक और बसपा से दारा सिंह प्रजापति सहित 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। मतदान के बाद आये आंकड़ों में जीत और हार के बीच बसपा प्रत्याशी को ही माना जा रहा है। मुख्य मुकाबला भाजपा और सपा प्रत्याशियों के बीच होने का दावा राजनीतिक पंडित कर रहे हैं। ऐसे में जनपद की छह विधानसभा सीटों पर हुए मतदान का नया आंकड़ा जारी किया गया है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदान प्रतिशत में और इजाफा हुआ है।

निर्वाचन आयोग द्वारा पहले चरण की आठ लोकसभा सीटों पर हुए मतदान प्रतिशत के ऑनलाइन जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार मुजफ्फरनगर जनपद में छह विधानसभा में पंजीकृत 2112751 वोटरों में से ओवरआल 60.14 प्रतिशत मतदाताओं के वोट पड़े हैं। इसमें मुजफ्फरनगर लोकसभा में शामिल पांच विधानसभाओं में पंजीकृत 1816284 वोटरों में से 59.13 प्रतिशत वोटरों के द्वारा मतदान होने का दावा किया गया है। इस लोकसभा के तहत खतौली विधानसभा सीट इस बार भी मतदान प्रतिशत में अव्वल नम्बर हासिल करने में सफल रही है। 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भी खतौली विधानसभा में सर्वाधिक मतदान हुआ था। यहां पर 2024 के चुनाव के लिए 61.75 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने वोट डालने का काम किया है। दूसरे नम्बर पर चरथावल विधानसभा सीट रही है। यहां 61.22 प्रतिशत मतदान हुआ है। जबकि बुढ़ाना विधानसभा सीट तीसरे नम्बर पर है। जहां पर 60.95 प्रतिशत वोटरों ने वोट डाला है। जबकि मुजफ्फरनगर सदर विधानसभा में 57.26 और सरधना सीट पर 54.74 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके साथ ही बिजनौर लोकसभा सीट में शामिल जनपद की पुरकाजी विधानसभा में 60.12 और मीरापुर विधानसभा सीट पर 59.69 प्रतिशत मतदान हुआ है।

इससे पहले जनपद में छह सीटों पर 60.02 प्रतिशत मतदान होने का दावा किया गया था। इसमें मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर 58.05 प्रतिशत मतदान बताया गया था। इसके बाद अगले दिन आंकड़े दुरुस्त हुए तो यह मतदान प्रतिशत 59.29 प्रतिशत बताया गया। अब जबकि बूथवार मतदान का आंकड़ां जारी कर दिया गया है, तो इस रिपोर्ट के आधार पर तीसरी बार चुनाव मतदान प्रतिशत को अद्यतन किया गया था। नये आंकड़ों के अनुसार जनपद में 2112751 में से 1270552 मतदाताओं ने वोट डाला है। इनमें 695455 पुरुष और 575081 महिला तथा 16 थर्ड जैंडर मतदाता शामिल हैं। जनपद में पुरुषों का मतदान प्रतिशत 61.97 तो महिलाओं का मतदान प्रतिशत 58.07 रहा है। महिलाओं ने सबसे ज्यादा 60.13 प्रतिशत चरथावल विधानसभा में मतदान किया है, जबकि सबसे कम 55.11 प्रतिशत मतदान मुजफ्फरनगर सदर सीट पर हुआ है। इसी तरह पुरुषों ने सबसे ज्यादा 64.14 प्रतिशत वोट खतौली विधानसभा में डाले हैं, जबकि सबसे कम 59.17 प्रतिशत वोट मुजफ्फरनगर विधानसभा में डाले गये। बुढ़ाना और पुरकाजी विधानसभा सीट ऐसी हैं, जहां पर एक भी थर्ड जैंडर वोटर ने वोट नहीं किया है। जबकि इन दोनों क्षेत्रों में 19 थर्ड जैंडर वोटर पंजीकृत हैं। मुजफ्फरनगर सदर सीट पर 46 में से 26.09 प्रतिशत थर्ड जैंडर वोटिंग हुई है।

जहां चले थे पत्थर-डंडे, उस मढकरीमपुर में ठण्डा रहा मतदान

मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान खतौली विधानसभा के गांव मढकरीमपुर के मतदान और इसके बाद अब परिणाम पर भी सभी की निगाह टिकी हैं। यहां पर भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजीव बालियान के पहुंचने पर पथराव और हंगामा हो गया था। लोगों में खूब लाठी और डंडे चले थे। भाजपा प्रत्याशी ने विरोधियों पर उन पर जानलेवा हमला करने के आरोप लगाये थे, तो विपक्ष ने जांच की मांग की थी। इसको भाजपा के विरोध के रूप में भी प्रचारित किया गया था। इसमें भाजपा प्रत्याशी के काफिले में शामिल पूर्व विधायक की गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी गई थी और कई अन्य गाड़ियों को भी तोड़फोड़ की गई थी। इस मढकरीमपुर की मतदान पर भी सभी की निगाहें लगी थी, क्योंकि 2014 और 2019 के चुनाव में पूरी तरह से इस गांव के ग्रामीणों ने भाजपा के समर्थन में एकतरफा मतदान किया था।

लोकसभा चुनाव के लिए मढकरीमपुर में प्राथमिक विद्यालय में दो पोलिंग बूथ हैं। यहां पर 2014 में भाजपा के संजीव बालियान को 1090 और बसपा के कादिर राना को 215 वोट मिले थे। 2019 के चुनाव में भी ये गांव संजीव बालियान के पक्ष में एकतरफा खड़ा रहा। यहां संजीव बालियान को 1104 और रालोद प्रत्याशी अजित सिंह को 364 वोट मिली थी। 2024 में भी इस गांव ने जनादेश दे दिया है। यहां 2230 मतदाताओं में से 1224 ने मतदान किया है। यहां मतदान प्रतिशत 54.88 रहा है।

Next Story