जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार

खतौली। गांव अंती में शनिवार देर रात हुए खूनी संघर्ष के मामले में पुलिस ने जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को हिरासत में लेकर उसका चालान कर दिया।
गांव अंती में शनिवार को पुरानी रंजिश के चलते बबित ने अपने साथियों के साथ मिलकर निक्की पर हमला किया। मारपीट के दौरान बबित पक्ष की ओर से निक्की पर तमंचे से फायर किया, गोली पेट में लगने से निक्की घायल हो गया। घायल युवक के भाई रीनू ने थाने में बबित तथा उसके साथियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जानलेवा हमला करने सहित दहशत फैलाने का मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस हमलावरों की तलाश में लगी थी। पुलिस ने सोमवार को तमंचे से गोली चलाने वाले आरोपी को हिरासत में ले लिया। उसके पास से तमंचा भी बरामद कर लिया।
इंस्पेक्टर उमेश रोरिया ने बताया कि अंती में हुए जानलेवा हमले के मामले में बबित पुत्र रणपाल निवासी ग्राम अन्ती थाना खतौली हाल पता शेखपुरा गली नं03 खतौली को अन्ती चौराहे से गिरफ्तार किया है । बबित के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त एक तमंचा बरामद किया है।