एडीएम प्रशासन-सिटी मजिस्ट्रेट ने संभलहेडा शिव मंदिर में किया शिव का अभिषेक
बुधवार को अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा जौली से भूमाहेडी गंगनहर मार्ग का निरीक्षण किया गया, जिसके तहत वहां पर लगे सभी शिविरों का भी जायजा लिया गया। इसी के तहत वहां पर उपस्थित भक्तो से वार्तालाप के दौरान उनसे शिवरों में उपलब्ध सुविधाओ के बारे मे चर्चा की गयी। निरीक्षण के दौरान सभी भक्तों के लिये भोजन व्यवस्था, विश्राम स्थल व पेयजल की व्यवस्था का जायजा लिया गया। कांवड़ मार्ग पर भी जगहकृ जगह लाईटे, सीसीटीवी कैमरो ंव साफकृसफाई आदि की व्यवस्था को भी दुरूस्त पाया गया। इसी क्रम मे अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा सम्भलहेडा प्राचीन शिव मंदिर मंे पहुंचे। यहां पर उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप के साथ पंचमुखी शिवलिंग पर जलाभिषेक कर तत्पश्चात दूधाभिषेक कर भगवान शिव की आराधना की गई। सम्भलहेडा शिव मंदिर की तैयारियों का निरीक्षण किया।