रावण दहन स्थलों का एडीएम प्रशासन ने किया निरीक्षण
एसपी और सीओ के साथ रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों से की रावल दहन मेलों में व्यवस्था पर चर्चा

मुजफ्फरनगर। दशहरा पर्व के अवसर पर सुरक्षा और शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आज अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह और पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत ने विभिन्न रावण दहन स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नुमाईश ग्राउंड, पटेल नगर, और गांधी कालोनी जैसे प्रमुख स्थलों का दौरा किया गया। उनके द्वारा रामलीला टिल्ला और एसडी कॉलेज मैदान का भी निरीक्षण किया, जहां पर रावण दहन के लिए मेलों का आयोजन किया जाता है।
इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं कि रावण के पुतले की ऊँचाई मानक से अधिक न हो, पुतले में तीव्र आतिशबाजी न लगाई जाए, स्थल पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था हो, पार्किंग की उचित व्यवस्था और जनता के आने-जाने के लिए सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा, दमकल विभाग को निर्देश दिए गए कि किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए अग्निशमन यंत्र और गाड़ी के साथ आयोजन स्थल पर तैयार रहें। सभी स्थानों पर एडीएम नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा रामलीला कमेटियों के पदाधिकारियों से भी रावण दहन कार्यक्रम और सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर चर्चा की। इस निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी नई मंडी रूपाली राव और अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे, ताकि सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके और पर्व शांति और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो।